हमीरपुर। बस स्टैंड के साथ शहर के वार्ड आठ लोगों को एक सप्ताह से पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। इससे शहरवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हो गए हैं।
स्थानीय लोगों हरी शर्मा, पीएल रियाल, राकेश शर्मा सहित अन्य ने बताया कि गौतम कालेज के पास पूरे वार्ड में पीने के पानी का गंभीर संकट बना है। आईपीएच विभाग के कर्मियों को इस संबंध में कई बार अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। एक सप्ताह से सप्लाई न होने से लोगों को होटलों व ढाबों में खाना खाने का मजबूर होना पड़ रहा है। विशेषकर किरायेदारों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। आईपीएच के अधिशाषी अभियंता एसके धीमान का कहना है कि बिजली की वोल्टेज के कारण समस्या उत्पन्न हुई है तथा इसके समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।