नादौन (हमीरपुर)। राजकीय उच्च पाठशाला सुंधगल में अध्यापकाें और कमरों की कमी के कारण स्कूल प्रबंधन समिति शिक्षा विभाग से खफा है। समिति के प्रधान प्रताप सिंह, उपप्रधान निर्मला धीमान, सदस्यों जमीता, बिट्टू, पूर्व प्रधान जगत राम ने बताया कि स्कूल में दसवीं तक के बच्चों को मात्र चार अध्यापक पढ़ा रहे हैं। स्कूल में हिंदी विषय का अध्यापक नहीं है और लिपिक का पद भी खाली पड़ा है। स्कूल में अध्यापन सहित अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। अध्यापकों को अध्यापन के साथ लिपिक का कार्य भी करना पड़ रहा है। इस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। समिति के सदस्यों का कहना है कि स्कूल में लिपिक और मुख्याध्यापक के लिए एक ही कमरा है। समिति ने सरकार से दो कमरे बनाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया। जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है। प्रधान प्रताप सिंह ने बताया कि कमेटी ने प्रस्ताव पारित कर अध्यापकों सहित स्टाफ की कमी को दूर करने और स्कूल भवन में दो कमरे और बनाने की मांग सरकार और विभाग को भेजी है।