हमीरपुर। जिला भर में गुड्स कैरियर वाहनों में धड़ल्ले से सवारियां ढोई जा रही हैं। ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। राजेश कुमार, रोहित कुमार, अंकज शर्मा, सुनील कुमार, युवीर सिंह, अमरीक सिंह, संसार चंद, संतोष कुमार, मुनीष राणा, अभिनव शर्मा, सौरभ कटोच, कुलवीर सिंह, प्रकाश चंद, जगदीश कुमार, करतार सिंह, जय चंद, कपिल शर्मा, संजय कुमार, अनिल कुमार, बबली, विजय कुमार, संतोख सिंह, त्रिलोक चंद, बलवीर कुमार, नरोत्तम दास, सुशील कुमार आदि का कहना है कि गुड्स कैरियर वाहनों में जिलाभर में सवारियां ढोई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चालक निर्धारित बस रूटों के आगे गुड्स कैरियर वाहनों को दौड़ा रहे हैं। इउन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों के धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इससे अनभिज्ञ है। उन्होंनं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गुड्स कैरियर वाहन आपरेटरों पर शिकंजा कसा जाए। उधर, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन का कहना है कि गुड्स कैरियर वाहनों में सवारियां ढोने वाले आपरेटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहन चालकों पर समय समय पर शिकंजा कसा जाता है।