हमीरपुर। शहर में दिनदिहाड़े अज्ञात युवक एक व्यक्ति से 1.10 लाख रुपए लूटकर भाग गया है। शहर में यह पहली घटना है कि कोई युवक दिनदिहाड़े एक व्यक्ति से नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गया है। चोरी की घटना ने शहर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने तीन दलों का गठनकर छानबीन के लिए भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मान सिंह ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह पंजाब नेशनल बैंक में एक लाख 10 हजार 413 रुपए जमा करवाने जा रहा था। जब वह बैंक के समीप पहुंचा, तो कोई अज्ञात युवक वहां आया और उससे मारपीट शुरू कर दी। इससे मानसिंह नीचे गिर गया, और युवक मौका पाते ही व्यक्ति से बैग छीनकर फरार हो गया। युवक बैग छीनकर गली में भाग गया। इसका लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। मान सिंह शहीद सुरजीत सिंह गैस एजेंसी में कार्यरत है, और नकदी बैंक में जमा करवाने जा रहा था। गौर रहे कि शहर में ऐसी पहली घटना है कि दिनदिहाड़े अज्ञात युवक एक व्यक्ति से मारपीट कर नकदी छीनकर फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन दलों का गठन कर शहर में भेज दिया है, जो फरार युवक की छानबीन कर रही है। मान सिंह के अनुसार फरार युवक की आयु करीब 24 वर्ष है।
उधर, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही फरार आरोपी का सुराग लगा लिया जाएगा।