टौणी देवी (हमीरपुर)। पंचायत समिति की बैठक में अधिकांश विभागाध्यक्षों के न पहुंचने पर समिति सदस्य भड़क गए। गुस्साए सदस्यों ने बैठक को स्थगित कर दिया। अब दोबारा 11 जून को समिति की बैठक बुलाई है। समिति सदस्यों ने विभिन्न विभागों की लापरवाही पर कड़ा एतराज जताया है तथा उपायुक्त से मामले में उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
पंचायत समिति टौणी देवी की बैठक बुधवार को बुलाई गई थी। लेकिन तय समय अवधि के बाद भी अधिकांश विभागाध्यक्षों के बैठक में न पहुंचने पर समिति सदस्यों ने इसका कड़ा विरोध जताया। बीडीसी सदस्यों ने विभिन्न विभागों के इस रवैये को लेकर अपना कड़ा ऐतराज जताते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया और अब दोबारा बैठक 11 जून को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
पंचायत समिति की अध्यक्षा अनीता चौहान ने बताया कि विभागों के अधिकारियों का रवैया उचित नहीं है। समय-समय पर होने वाली बैठकों में जनता के कई मुद्दों को उठाया जाता है तथा विभागीय अधिकारियों के बैठकों में न आने से इनका निदान नहीं हो पाता। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समय पर इसकी जानकारी दी जाती है। लेकिन इसके बाद ढील बरती जा रही है। आईपीएच, कृषि व बागवानी विभाग के अधिकारी ही बैठक में पहुंचे तथा अन्य की ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिला। इससे यह समस्या पैदा हुई है।
उन्होंने बताया कि समिति ने इसका कड़ा विरोध जताया है तथा उपायुक्त से गैर हाजिर रहने वाले विभागों से जवाबतलब करने की मांग की है, जिससे आगामी समय में इस तरह की घटना दोबारा न हो सके। वहीं बीडीओ राजेंद्र गौतम का कहना है कि समिति की बैठक 11 जून को सुबह 11 बजे दोबारा पंचायत समिति सभागार में बुलाई गई है तथा इसके लिए सभी संबंधित विभागों को सूचित किया जा रहा है।