सुजानपुर (हमीरपुर)। स्कूल प्रशासन सरकार के आदेशों की अवहेलना करने से भी गुरेज नहीं कर रहा है। स्कूल प्रशासन ने सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए रात्रि ड्यूटी पर महिला कर्मचारी को तैनात कर दिया है। स्कूल में रात्रि के समय ड्यूटी देने वाली महिला कर्मचारी कितनी महफूज होंगी इस बात को गहराई से लेने की बजाय स्कूल प्रशासन कर्मचारियों की कमी का हवाला दे रहा है। जबकि सरकारी नियम के मुताबिक रात्रि ड्यूटी पर सरकारी और निजी क्षेत्र में महिलाओं से कार्य नहीं लेने का प्रावधान है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर में करोड़ों रुपए की लागत से नए भवन का कार्य चल रहा है। ऐसे में स्कूल की सारी जिम्मेवारी एक महिला कर्मचारी के हवाले छोड़ी गई है।
इस समय स्कूल में चतुर्थश्रेणी के चार पद हैं, जिनमें से एक पद खाली चला हुआ है। जबकि तीन पदों पर महिला कर्मचारी तैनात हैं। ऐसी स्थिति में स्कूल प्रशासन को महिला कर्मचारी से चौकीदारी करवानी पड़ रही है। स्कूल प्रशासन की मानें तो कई बार उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करवाया गया है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा पुरुष कर्मचारियों की कमी का हवाला दे कर पल्लू झाड़ लिया गया। इस संदर्भ में स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश ठाकुर का कहना है कि स्कूल में चतुर्थश्रेणी के चार पद हैं जिनमें से एक पद रिक्त है और बाकि तीन पर महिला कर्मचारी तैनात हैं। ऐसे में महिला कर्मचारी से ही रात्रि ड्यूटी करवानी पड़ रही है। इस बारे में कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है।
उधर शिक्षा उपनिदेशक आरसी तवियाल का कहना है कि चतुर्थ श्रेणी पदों पर तैनात कर्मचारियों में महिलाओं की संख्या पुरुष कर्मचारियों से ज्यादा है। मजबूरी के चलते महिला कर्मचारियों से रात्रि ड्यूटी करवाई जा रही है। जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष एवं स्कूल के पदेन सदस्य मनोज ठाकुर के मुताबिक रात्रि ड्यूटी पर महिला कर्मचारी की तैनाती कर शिक्षा विभाग नियमों की उल्लंघना कर रहा है।
बाक्स:
पाठशाला बनी शराबियों का अड्डा
टौनी देवी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर शराबियों का अड्डा बन गया है। शाम होते ही स्कूल परिसर में शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य चला हुआ है, जिस कारण स्कूल में गेट की सुविधा नहीं है। स्कूल में रात्रि ड्यूटी पर महिला कर्मचारी के तैनात होने पर शराबियों के हौसले और बुलंद हो जाते हैं। स्कूल प्रशासन भी ऐसी घटनाओं से परेशान है। स्कूल प्रधानाचार्य प्रकाश ठाकुर ने बताया कि आए दिन स्कूल परिसर में खाली बोतलें, लिफाफे आदि बिखरे रहते हैं। रात के समय महिला कर्मी ड्यूटी पर तैनात होती हैं, जिस कारण यह लोग बेझिझक स्कूल परिसर में घुस जाते हैं। इस बारे में उच्च शिक्षा अधिकारियों को अवगत करवाकर पुरुष चौकीदार की तैनाती के लिए कहा जा चुका है।