{"_id":"31046","slug":"Hamirpur-31046-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"कडियार में पेयजल किल्लत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कडियार में पेयजल किल्लत
Hamirpur
Updated Thu, 31 May 2012 12:00 PM IST
जंदडू (हमीरपुर)। साहब डेढ़ माह से नल में पानी नहीं आ रहा है। खाना बनाने व बर्तन धोने के लिए पानी के लाले पड़ गए हैं। यह कहना है ऊहल पंचायत के कडियार गांव के बांशिदों का। पेयजल समस्या को लेकर गांव के नगरी कस्बे की 25 महिलाएं उपप्रधान अमी चंद की अध्यक्षता में खाली घड़े लेकर आईपीएच कार्यालय घेराव को पहुंची। लेकिन कार्यालय में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। मीरा देवी, निर्मला देवी, शकुंतला देवी, रीना, गीता देवी, रुपा कुमारी, सुमना, अंकिता, सपना देवी, अनीता देवी, बबली, सीमा, जानकी, विद्या देवी, रमा देवी ने बताया कि पेयजल समस्या के बारे में कई बार विभाग को सूचित किया जा चुका है। विभाग की ओर से समस्या समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। पेयजल किल्लत के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करीब दो बजे विभाग के एसडीओ के कार्यालय में पहुंचने पर महिलाओं ने समस्या के बारे में बताया। एसडीओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया । एसडीओ मोती राम ने बताया कि क्षेत्र में पानी की कमी नहीं हैं, लेकिन पाइप के बंद हो जाने से समस्या आ रही है। उन्होंने ग्रामीणों को तुरंत समाधान का आश्वासन दिया।
जंदडू (हमीरपुर)। साहब डेढ़ माह से नल में पानी नहीं आ रहा है। खाना बनाने व बर्तन धोने के लिए पानी के लाले पड़ गए हैं। यह कहना है ऊहल पंचायत के कडियार गांव के बांशिदों का। पेयजल समस्या को लेकर गांव के नगरी कस्बे की 25 महिलाएं उपप्रधान अमी चंद की अध्यक्षता में खाली घड़े लेकर आईपीएच कार्यालय घेराव को पहुंची। लेकिन कार्यालय में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। मीरा देवी, निर्मला देवी, शकुंतला देवी, रीना, गीता देवी, रुपा कुमारी, सुमना, अंकिता, सपना देवी, अनीता देवी, बबली, सीमा, जानकी, विद्या देवी, रमा देवी ने बताया कि पेयजल समस्या के बारे में कई बार विभाग को सूचित किया जा चुका है। विभाग की ओर से समस्या समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। पेयजल किल्लत के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करीब दो बजे विभाग के एसडीओ के कार्यालय में पहुंचने पर महिलाओं ने समस्या के बारे में बताया। एसडीओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया । एसडीओ मोती राम ने बताया कि क्षेत्र में पानी की कमी नहीं हैं, लेकिन पाइप के बंद हो जाने से समस्या आ रही है। उन्होंने ग्रामीणों को तुरंत समाधान का आश्वासन दिया।