हमीरपुर। मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हमीरपुर जिले में सड़कों एवं भवनों के निर्माण पर 190 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने 23.53 लाख रुपये की लागत से निर्मित वन विश्राम गृह, 48.57 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, झगड़ियाणी के परीक्षा भवन का लोकार्पण किया। इससे पहले उन्होंने जंगल रोपा (हार) में 66ल़ाख रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। इससे क्षेत्र की 31 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वन विश्राम गृहों के जीर्णोद्धार पर 5 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। हमीरपुर जिले में 235 किमी लंबी सड़कों का निर्माण किया गया है। इसमें 140 किमी नए वाहन योग्य मार्गों का निर्माण भी शामिल है। जिले में गत चार वर्षों के दौरान 675 किमी सड़कों का नवीकरण किया गया। नादौन क्षेत्र के लिए 103क़रोड़ की सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई तथा जिले में 1100 हैंडपंप स्थापित किए गए। वर्षा जल संग्रहण के लिए चैक डैमों के निर्माण के लिए 80 ढांचे निर्मित किए गए और क्षेत्र में 20 और ऐसे ढांचे निर्मित किए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा धनेड़ क्षेत्र में ही विभिन्न गतिविधियों पर 3क़रोड़ रुपये व्यय किये गये। उन्होंने श्मशान घाट के लिए 75 हजार रुपये, नारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में पैदल मार्ग के निर्माण के लिए 30 हजार रुपये, नालटी संपर्क मार्ग के लिए 60 हजार रुपये, तलाई से नालटी मार्ग की मरम्मत, बलूनी में हट के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, बलूनी में दो सोलर लाइट तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगड़ियाणी में दो कमरों के निर्माण के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस मौके पर शिक्षामंत्री ईश्वरदास धीमान, सांसद अनुराग ठाकुर, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया, जिला परिषद अध्यक्ष सरला शर्मा, हमीरपुर जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया शर्मा, हमीरपुर जिला भाजपा सचिव अनिल ठाकुर, हमीरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत, प्रधान मुख्य वन अरण्यपाल आरके गुप्ता, उपायुक्त राजेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मधूसूदन शर्मा, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता बीटी नेगी, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य के मुख्य अभियंता अशोक श्रीधर आदि उपस्थित रहे।
बाक्स: --
मुख्यमंत्री राहत कोष में दी आर्थिक सहायता
हमीरपुर। मुख्यमंत्री राहत कोष में गलोड़ के बलदेव सिंह और सुनीता शर्मा ने 11 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को भेंट किया है। यशवीर जम्वाल ने 9001 रुपये तथा शम्भू राम जसवाल द्वारा 2,111 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किए हैं।