ताल (हमीरपुर)। बड़सर उपमंडल के ताल से अमनेड़ तक लिंक सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है। इस कारण क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के कई हिस्सों में गहरे गड्ढे पड़े होने के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि दियोट गांव की चढ़ाई के पास सड़क की दयनीय हालत होने के कारण हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, विभाग को समस्या को लेकर जानकारी भी दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया जा सका है। वाहन चालकों को उक्त स्थान से वाहन निकालने में खासी दिक्कत पेश आ रही है।
ग्रामीण विनोद कुमार, मिलाप चंद, प्रकाश चंद, विजय कुमार, पिंकू, नेक राम, अमर सिंह, विहारी लाल, नंद लाल, विट्टु, राहुल, साहिल , अशोक कुमार, तिलकू राज, नरेश कुमार, सुरजीत कुमार, मनोहर लाल, अजय कुमार, बलवीर चंद, किशन चंद, कश्मीर चंद, लाल चंद, दीक्षित कुमार, संजय कुमार , बलवीर चंद का कहना है कि मनेड़ गांव के हैंडपंप केपास सडक के कि नारे गहरी खाई बनी हुई है। इस कारण क्षेत्र के राहगीरों को खासी परेशानी पेश आ रही है। उन्होंने मांग की है कि सड़क मार्ग की हालत को शीघ्र ठीक करवाया जाए।