हमीरपुर। रेलवे का एजेंट बनकर दुकानदारों और टैक्सी चालकों से ठगी करने वाले को खोखोधारकों ने देर रात दबोच लिया है। ठग फिर से ठगी के इरादे से यहां पहुंचा था। खोखाधारकों ने इसे पुलिस के हवाले कर दिया है।
खोखाधारकों ने बताया कि ठगी करने वाला व्यक्ति कक्कड़ क्षेत्र का रहने वाला है और पिछले काफी समय से खोखाधारकों और टैक्सी चालकों से ठगी करता रहा है। व्यक्ति स्वयं को रेलवे एजेंट बताता था और खोखाधारकों और टैक्सी चालकों से पैसे उधार लेता रहता था। इतना ही नहीं उसने कई बार बस अड्डे पर स्थित स्वीट शाप से मिठाई भी उधार ली और पैसे भी नगद लेता रहा है। वह खोखाधारकों और टैक्सी चालकों को स्वयं को रेलवे एजेंट बनाकर कई तरह के प्रलोभन देता रहा है। खोखाधारकों ने बताया कि कई दिनों बाद मंगलवार रात दोबारा वह बस अड्डे पर पहुंचा। कुछ खोखाधारकों ने उससे उधार लिए पैसे वापस मांगे। खोखाधारक उसके कारनामों को जान चुके थे। खोखाधारकों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
उधर, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन का कहना है कि खोखाधारक की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली है। खोखाधारकों का व्यक्ति से पैसे का लेनदन था।