टौणी देवी (हमीरपुर)। गेहूं की कटाई के साथ ही अब किसान मक्की, धान सहित अन्य फसलाें की बिजाई की तैयारी करने लगे हैं। कृषि विभाग ने किसानों की सुविधा के लिए समय पर मक्की, धान, चरी, अदरक सहित अन्य बीज उपलब्ध करा दिए हैं। इस कारण कृषि विक्रय केंद्रों पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।
टौणी देवी के कृषि विकास अधिकारी डा. सुरजीत सिंह ने बताया कि किसानों को मक्की के साथ ही अन्य बीज हाई ब्रीड के उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे वह समय पर फसल की बिजाई कर सके। मक्की में कंचन के बीज उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके कार्य क्षेत्र के सभी विक्रय केंद्रों पर मक्की, धान, अदरक, चरी के बीज और खरपतवार मारने की दवाइयां उपलब्ध हैं। किसान किसी भी कार्य दिवस पर किसान बिक्री केंद्रों पर आकर बीज और दवाइयां ले सकता है। मक्की का बीज अनुदान पर 39 रुपये प्रति किलोग्राम, धान 22 रुपये, अदरक 46 रुपये, चरी 32 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे बीज, अन्य सामग्री समय पर विक्रय केंद्रों से ले सकते हैं। इसके साथ ही सब्जियों के हाईब्रीड बीज भी उनके पास उपलब्ध हैं।