सलौणी (हमीरपुर)। क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी की अफवाह ने लोगों की नींद हराम कर दी है। सोमवार रात को पाहलू पंचायत के आसपास के गांवों के लोग भयभीत हो गए। लोग रात को पहरा देने लगे हैं। सोमवार को पाहलू पंचायत के गांवों बैरी, ढकावा, पाहलू, झिरालड़ी, लोहडर, अंबोहा आदि में चोर घुसने की अफवाह फैल गई। इसके बाद लोग घरों के बाहर लाठियां लेकर निकल पड़े तथा देर रात तक पहरा देने लगे। झिरालड़ी गांव मदन लाल सोनी, ढकावा के अनंत राम, पाहलू के अशोक कुमार ने बताया कि गांव में चोर घुसने की अफवाह से उन्हें सारी रात पहरा देना पड़ा। उन्हें सूचना मिली कि बाइक सवार गांव में घुस आए हैं। करेर पंचायत प्रधान सुखराम, पाहलू पंचायत के मलकीयत सिंह, बीडीसी नीलम कुमारी ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिस रात को गश्त बढ़ाए। पुलिस अधीक्षक मधु सूदन ने बताया कि पुलिस चोरी की घटनाओं के बारे में छानबीन कर रही है।