नादौन (हमीरपुर)। जेबीटी प्रशिक्षुओं ने सरकार द्वारा थोपे गए टेट को अपने साथ अन्याय मानते हुए कक्षाओं का बहिष्कार किया। आगामी एक सप्ताह तक कक्षाओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इसी मुहिम में डीडीएम साईं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु भी एक सप्ताह तक कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। संस्थान प्रशिक्षु संघ के प्रधान रणबीर सिंह ने कहा कि टैट के साथ सरकार अब ईटीटी तथा एनटीटी भी साथ ही थोपने की तैयारी कर रही है, जो कतई बर्दास्त नहीं है। 2011-13 बैच के प्रशिक्षुओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर के प्रशिक्षु कूद चुके हैं। कक्षाओं के बहिष्कार में संस्थान के परवीन, सुरेंद्र, सुमित, तिलक, अमन, नवीन, मुकेश, देवेंद्र, नरेंद्र, राजेंद्र, विजय, उमेश, चंद्रश, सतवीर, कमलकांत, प्यार चंद, अल्पना, अल्का, अमिता, अनीता, पूजा, कुसुम, नीलम, नवनीत, रमजान, रोनिक, ज्योति, रीता, बीना, पूनम, नीरज, मोनिका, अनीता, श्रद्धा, कनिका, दिव्यांश, बबीता, उर्मिला, कमला सहित कई प्रशिक्षुओं ने शुरू हुई इस मुहिम में हिस्सा लिया।