सुजानपुर (हमीरपुर)। नादौन पुलिस प्रशासन ने पालमपुर-संधोल राजमार्ग को बंद कर दिया है। इससे बस अड्डे में पहुंचने के लिए वाहनों को करीब आधा किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। राजमार्ग में उड़ती धूल के चलते दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने सड़क को बंद किया है। वहीं, शहर के लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है।
स्थानीय लोगों श्रवण, अनिल, रमेश, राजीव, सुभाष, राजेंद्र, राजेश, उमेश, नरेंद्र, मोनू, राहुल, विजय, अभय, विनोद, विनय, मुकेश, काजल, सुनीता, सुमन, सरोज, सोमा, विमला, शीला, रीता, रीना, राधे, मनोज ने बताया कि मुख्य सड़क के बंद होने से उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चार दिन से स्थानीय पुलिस द्वारा सड़क बंद करने का निर्णय किसी के गले से नहीं उतर रहा है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक बसों के आगमन से उड़ रही धूल की समस्या से निजात पाने के लिए मुख्य सड़क को बंद रखा गया है।
बड़े वाहनों के लिए सुजानपुर में एक बैनी प्रसाद के गेट की ओर सड़क है। लोगों ने बताया कि वाहनों को करीब आधा किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सीवरेज योजना की खुदाई के चलते वैनी प्रसाद की ओर सड़क बंद की थी। जैसे ही पाइप लाइन बिछाई गई, रास्ता खोल दिया था। लेकिन, उसके कुछ दिन बाद पुलिस ने मुख्य सड़क बंद कर दी है। पुलिस के इस निर्णय से एक ही मार्ग में वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है।
नगर पंचायत अध्यक्ष नाराज
नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार ने रोष जताते हुए निर्णय को गलत बताया है। इस पर उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन से शिकायत करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह रवैया मनमाना है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा के अनुसार सड़क के साथ वाले दुकानदाराें की शिकायत पर रास्ता बंद किया गया है। सीवरेज का निर्माण कार्य पूरा करने के बाद जब मार्ग खोला तो धूल से दुकानदारों को परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग को शीघ्र खोल दिया जाएगा।