हमीरपुर। शहर के एक स्कूल के मुखिया पर आखिरकार पुलिस ने एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।
महिला ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि स्कूल मुखिया ने जबरन उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की है। उसके साथ गालीगलौज भी किया। वहीं, स्कूल मुखिया ने आरोपों को नकार दिया था। स्कूल मुखिया के अनुसार महिला ने उसे दूरभाष पर संपर्क करके एक छात्र के दाखिले के सिलसिले में घर बुलाया था। मामले में पुलिस ने स्कूल मुखिया से पुलिस थाने में करीब आधे घंटे तक पूछताछ भी की थी। मंगलवार को पुलिस ने स्कूल मुखिया के खिलाफ एफआईआर दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक मधु सूदन का कहना है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।