भोरंज (हमीरपुर)। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पंजाब की तर्ज पर 10,300-3400 पे बैंड और 4200 ग्रेड पे को लेकर 15 दिन के भीतर निर्णय करवाने का फैसला लिया है। इस बारे में जल्द ही निर्णय न होने पर संघ ने उचित कार्रवाई अमल में लाने की चेतावनी दी है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में जिला वरिष्ठ उपप्रधान नंद किशोर नड्डा ने कहा कि संघ अपने हितों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं के लिए समान नीति, बिना मान्यता चल रहे निजी स्कूलों पर कार्रवाई, जेबीटी से टीजीटी की शीघ्र पदोन्नति करने, 50 प्रतिशत अंक अधिसूचना जारी होने से पहले कार्यरत अध्यापकों पर लागू न करना, प्रारंभिक शिक्षा के लिए बनाए जा रहे कोड में आपत्तिजनक प्रावधानों को हटाने, स्कूल को विलय करने संबंधी अधिसूचना को वापस लेने, केंद्रीय मुख्य शिक्षक तथा मुख्य शिक्षक और उनकी पदोन्नति करने, वरिष्ठता सूची में नियमों के तहत बनाने सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला महासचिव देसराज शर्मा, खंड बिझड़ी प्रधान केवल कृष्ण, रोशन लाल, खंड सुजानपुर प्रधान रणजीत सिंह, महासचिव अशोक ठाकुर, खंड हमीरपुर के महासचिव नरेश कुमार, खंड भोरंज प्रधान रजनीश ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान संतोष कुमारी, जिला प्रतिनिधि अरुण कुमार, प्रकाश भारद्वाज, पंकज, श्याम लाल, बलदेव सिंह, संदेश कुमार, सुरेश कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।