हमीरपुर। अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर में स्टाफ की कमी के कारण कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है। प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड कर्मचारी संघ ने लोक सेवा आयोग की तरह स्टाफ रखे जाने की मांग की है। कर्मचारी संघ के प्रधान संजीव कुमार, महासचिव युद्धवीर सिंह, संयुक्त सचिव राजेश भारद्वाज, प्रेस सचिव सोम दत, वित्त सचिव अशोक कुमार, मुख्य सचिव जीवन वर्मा ने बताया कि वर्तमान में बोर्ड कार्यालय में कार्य का भार बढ़ गया है।
उन्होंने बोर्ड कार्यालय में उप सचिव, रजिस्ट्रार, अनुभाग अधिकारी तथा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के अतिरिक्त पदों को सृजित करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कार्यालय की ओर से तृतीय श्रेणी के पदों को भरने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं। इनका निपटारा करने के लिए स्टाफ कम पड़ रहा है। आरटीआई, कोर्ट के मामलों में इजाफा होने से भी कार्यभार में बढ़ोतरी हुई है। समयबद्ध कार्य होने के कारण कर्मचारी परेशानी में हैं। कार्यालय में सात वरिष्ठ सहायक, 19 क्लर्क ही संपूर्ण कार्य कर रहे हैं। संघ ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से हस्तक्षेप कर स्टाफ उपलब्ध करवाने की मांग की है। संघ ने मांग की है कि लोक सेवा आयोग की तरह ही अन्य पदों को सृजित किया जाए। उन्होंने कहा कि दोनाें कार्यालयों में एक जैसा कार्य होने के बावजूद सुविधाओं और पारिश्रमिक में भारी अंतर है। लोक सेवा आयोग की तरह ही सुविधाएं, वेतन देने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि डाउन ग्रेड किए गए अनुभाग अधिकारियों के पदों को शीघ्र बहाल किया जाए।