बड़सर/दियोटसिद्ध (हमीरपुर)। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं की पुलिस से हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आधा घंटा सड़क में जाम भी लगाया। घटना के बाद बड़सर एसएचओ दियोटसिद्ध पहुंचे तथा दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। सड़क का जाम भी खुलवाया गया।
पुलिस जानकारी के मुताबिक रात को बैरियर नंबर एक में एक पुलिस कर्मचारी तथा दो होम गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। करीब पौने आठ बजे श्रद्धालुओं की जायलो गाड़ी रुकी तथा बैरियर खोलने को कहा गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने मंदिर के पास भीड़ होने तथा बिना अनुमति के गाड़ी मंदिर तक ले जाने से मना कर दिया।
इस पर श्रद्धालु गुस्सा गए और हाथापाई पर उतर आए। श्रद्धालुओं ने होमगार्ड कर्मियों की वर्दी को फाड़ दिया। इस बीच एक श्रद्धालु ने अन्य गाड़ियों में आए सहयोगियों को बुला लिया। श्रद्धालुओं ने सड़क में जाम लगा दिया। बड़सर एसएचओ के मौके पर पहुंचने पर जाम खुलवाया गया। पुलिस ने धारा 353, 34 आईपीसी के तहत हनी कुमार पुत्र बौद्ध राज, बौद्ध राज तथा नितिश कुमार निवासी गढ़शंकर पंजाब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा धारा 341, 143 के तहत यातायात बाधित करने का मामला भी बनाया गया है।
पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने उसका मेडिकल जांच करवाई तथा इसमें अल्कोहल के सेवन करने की पुष्टि हुई है। एचएचओ अनंत राम शर्मा ने बताया कि अनुमति के उपरांत ही गाड़ी को मंदिर तक भेजा जा सकता है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक मधुसूदन ने मुकदमे की पुष्टि की है।