धर्मशाला। नगर परिषद धर्मशाला वर्ष 2012-13 के दौरान हाउस टैक्स के रुप में एक करोड़ चालीस लाख रुपये एकत्र करेगी। सरकार अथवा अन्य संसाधनों से भी नगर परिषद दो करोड़ की राशि जुटाएगी। पूरे वित्त वर्ष में नगर परिषद 4 करोड़ 32 लाख 31 हजार रुपये विभिन्न कार्यों पर खर्च करेगी। बुधवार को नगर परिषद धर्मशाला ने वार्षिक बजट पारित कर दिया।
नगर परिषद के विभिन्न कर्मचारियों की तनख्वाह पर वर्ष 2012-13 के दौरान 2.93 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। कार्यालय में स्टेशनरी के अलावा अन्य छोटे-मोटे मरम्मत कार्यों पर 9 लाख रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। नगर परिषद क्षेत्र में पशुओं, बंदरों, कुत्तों को पकड़ने के लिए भी पैसे का इंतजाम किया गया है।
इस कार्य पर नगर परिषद चालू वित्त वर्ष में तीन लाख रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा अन्य विकास कार्यों पर भी 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर परिषद विभिन्न मदों से इस दौरान 4 करोड़, 31 लाख, 36 हजार 5 सौ रुपये अर्जित करेगी। इसमें गृहकर के रुप में 1 करोड़ 40 लाख रुपये, सरकार से मिलने वाली विभिन ग्रांट के रुप में 2 करोड़, पार्किंग से 15 लाख तथा तहबाजारी से 14 लाख रुपये की आय अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा ने बजट पारित होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिलाधीश के माध्यम से इसे स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष कमला पटियाल समेत अन्य पार्षद मौजूद रहे।