हमीरपुर। आईपीएच विभाग ने बकाएदारों की ग्यारहवीं सूची जारी कर दी है। विभाग ने पानी का बिल नहीं देने वाले 179 लोगों की सूची तैयार कर नोटिस जारी कर दिए हैं। 15 दिनों के भीतर बिल अदायगी के निर्देश दिए हैं। बकायादारों पर विभाग की करीब 2,25,188 रुपए की देनदारी बकाया है। विभाग की मानें तो 15 दिनों के भीतर बिल की अदायगी न करने पर पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा।
गौर रहे कि करीब एक माह पहले आईपीएच विभाग ने पानी के बिल की अदायगी न करने वालाें पर शिकंजा कसने के लिए एक मुहिम शुरू की थी, जिसके तहत विभाग बकायादारों की 10 सूचियां जारी कर चुका है। इन 10 सूचियों में 269 बकायादारों को नोटिस भेज कर लगभग 3 लाख 67 हजार रुपए बकाया राशि चुकता करने के निर्देश दिए गए थे। हमीरपुर शहर में करीब 15 हजार पानी के कनेक्शन हैं, जिनमें से 500 से ज्यादा ऐसे कनेक्शन हैं, जिनके बिलों की अदायगी नहीं हुई है। इन पर 5 लाख से ज्यादा की राशि बकाया शेष है।
विभाग ने ऐसे बकायादारों की एक लिस्ट जारी कर करीब 300 लोगों को नोटिस भेजे जा चुके हैं तथा करीब 200 लोगाें को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। इनमें से विभाग ने 179 और डिफाल्टरों की सूची जारी कर दी है। इस संदर्भ में कनिष्ठ अभियंता आरके वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 179 लोगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं तथा शेष बचते बकायादारों की सूची तैयार कर नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।