हमीरपुर। पुलिस थाना नादौन के अंतर्गत धनेटा में एक नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय नवविवाहिता ने मंगलवार दोपहर करीब दो बजे कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर स्थिति में महिला को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां देर रात तक उसकी स्थिति नाजुक बनी रही। देर शाम करीब 12 बजे विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की शादी दो माह पहले धनेटा में हुई थी। पुलिस अधीक्षक मधुसूदन का कहना है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।