{"_id":"30376","slug":"Hamirpur-30376-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"धुनकी-धुनकी लागे...से बांधा समा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धुनकी-धुनकी लागे...से बांधा समा
Hamirpur
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
हमीरपुर। गौतम गर्ल्स कालेज हमीरपुर में एमए इंगलिश और पोलिटिकल साइंस के अंतिम सत्र के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंतिम सत्र की छात्राओं ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रथम सत्र की ज्योति शर्मा ने ‘धुनकी-धुनकी लागे...’ गाने पर डांस कर खूब समा बांधा और उपस्थित छात्राओं को भी झूमनेे पर मजबूर कर दिया। प्रथम सत्र की रेशमा, पल्लवी, शालू, नेहा, रंजना ने ‘कुड़ियां दे विच फिरे हंसदा...’ गाने पर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया।
उसके बाद जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को उनकी पर्सनेल्टी के मुताबिक टाइटल देकर सम्मानित किया। एमए इंगलिश अंतिम सत्र की राजेश कुमारी-पंजाबी मुटियार, अर्चना-ड्रीम गर्ल, रसना देवी-मिस लवेबल, अर्चना कुमारी-कजरारे नैना, मधु कुमारी-मस्त मस्त नैन, कृष्णा-पहाड़ों की रानी, निशा-कजरारे नैना, सीमा देवी-रौनक, किरन-ख्वाबों की मल्लिका, संतोष कुमारी-पहाड़न, बंदना-कली, ललिता कुमारी-चांदनी, रेखा देवी-प्रिटी गर्ल, स्वेता-मिस मून, सरिता-उफ तेरी अदा, शशि कुमारी-नशीली आंखें टाइटल देकर सम्मानित किया। एमए पोलसाइंस की कल्पना-चार्मिंग, मंजू-सांवली सलोनी, सपना-साजन की सजनी, वनिता-सोहणी मुटियार, सुदर्शना-झील सी आंखें, सुमन-अटरेक्टिव, राजीव-कशिश, प्रियंका-इनोसेंट, मीनाक्षी-डिटर्मिनेट गर्ल, अंजुला-फ्रैंकर, सुनीता-दुल्हन बही जो पिया मन बाहे, रिशु-मासूम चेहरा, निशा-जन्नत, अंजू-सेंसटिव गर्ल, ममता-बहारों की मल्लिका, रीता-गुलाब की कली, शिवानी-ड्रीम गर्ल, शीतल-मृगनयनी, सुलक्षना-गुमशुम, नीलम-चांद सा चेहरा, कल्पना-मिस फेंटेसी, अनिता-परी, अंजना-मुस्कान, रोमा को हिना टाइटल दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में मिस फेयरवेल, मिस पर्सनैलिटी, मिस ब्यूटीफुल का चयन किया गया,
जिसमें एमए पोलसाइंस अंतिम सत्र में शिवानी को मिस फेयरवेल, मिनाक्षी मिस पर्सनेल्टी, सुदर्शना मिस ब्यूटीफुल चुनी गई। एमएस इंगलिश में वंदना मिस फेयरवेल, शिवानी मिस पर्सनेल्टी, अर्चना मिस ब्यूटीफुल चुनी गई।
हमीरपुर। गौतम गर्ल्स कालेज हमीरपुर में एमए इंगलिश और पोलिटिकल साइंस के अंतिम सत्र के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंतिम सत्र की छात्राओं ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रथम सत्र की ज्योति शर्मा ने ‘धुनकी-धुनकी लागे...’ गाने पर डांस कर खूब समा बांधा और उपस्थित छात्राओं को भी झूमनेे पर मजबूर कर दिया। प्रथम सत्र की रेशमा, पल्लवी, शालू, नेहा, रंजना ने ‘कुड़ियां दे विच फिरे हंसदा...’ गाने पर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया।
उसके बाद जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को उनकी पर्सनेल्टी के मुताबिक टाइटल देकर सम्मानित किया। एमए इंगलिश अंतिम सत्र की राजेश कुमारी-पंजाबी मुटियार, अर्चना-ड्रीम गर्ल, रसना देवी-मिस लवेबल, अर्चना कुमारी-कजरारे नैना, मधु कुमारी-मस्त मस्त नैन, कृष्णा-पहाड़ों की रानी, निशा-कजरारे नैना, सीमा देवी-रौनक, किरन-ख्वाबों की मल्लिका, संतोष कुमारी-पहाड़न, बंदना-कली, ललिता कुमारी-चांदनी, रेखा देवी-प्रिटी गर्ल, स्वेता-मिस मून, सरिता-उफ तेरी अदा, शशि कुमारी-नशीली आंखें टाइटल देकर सम्मानित किया। एमए पोलसाइंस की कल्पना-चार्मिंग, मंजू-सांवली सलोनी, सपना-साजन की सजनी, वनिता-सोहणी मुटियार, सुदर्शना-झील सी आंखें, सुमन-अटरेक्टिव, राजीव-कशिश, प्रियंका-इनोसेंट, मीनाक्षी-डिटर्मिनेट गर्ल, अंजुला-फ्रैंकर, सुनीता-दुल्हन बही जो पिया मन बाहे, रिशु-मासूम चेहरा, निशा-जन्नत, अंजू-सेंसटिव गर्ल, ममता-बहारों की मल्लिका, रीता-गुलाब की कली, शिवानी-ड्रीम गर्ल, शीतल-मृगनयनी, सुलक्षना-गुमशुम, नीलम-चांद सा चेहरा, कल्पना-मिस फेंटेसी, अनिता-परी, अंजना-मुस्कान, रोमा को हिना टाइटल दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में मिस फेयरवेल, मिस पर्सनैलिटी, मिस ब्यूटीफुल का चयन किया गया,
जिसमें एमए पोलसाइंस अंतिम सत्र में शिवानी को मिस फेयरवेल, मिनाक्षी मिस पर्सनेल्टी, सुदर्शना मिस ब्यूटीफुल चुनी गई। एमएस इंगलिश में वंदना मिस फेयरवेल, शिवानी मिस पर्सनेल्टी, अर्चना मिस ब्यूटीफुल चुनी गई।