{"_id":"30375","slug":"Hamirpur-30375-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"जोल में पानी की किल्लत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जोल में पानी की किल्लत
Hamirpur
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
बड़ा (हमीरपुर)। नादौन की ग्राम पंचायत बड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव जोल में पिछले एक माह से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव वासियों किशन चंद, ज्ञान चंद, चौधरी राम, धनी राम, रूप चंद, लेखराज, बीरबल, मदन लाल, राजकुमारी, प्रवीण कुमारी, सुषमा देवी, ब्रह्मी देवी आदि का कहना है कि पेयजल की किल्लत से परेशान हैं। विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शिकायत के बाद एक या दो दिन ही पानी आता है और फिर दोबारा वही स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें दूर दराज क्षेत्रों में स्थित पानी के लिए प्राकृतिक स्रोताें से पानी भरना पड़ रहा है। उन्होंने संबधित विभाग से मांग की है कि उनको गर्मियों में पानी की समस्या से निजात दिलाई जाए।
इस संदर्भ में आईपीएच विभाग के गगाल स्थित कार्यालय के एसडीओ एमएल शर्मा का कहना है कि अभी तक ऐसी कोई शिकायत विभाग को नहीं मिली है। यदि इस प्रकार की कोई समस्या है तो उसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा।
बड़ा (हमीरपुर)। नादौन की ग्राम पंचायत बड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव जोल में पिछले एक माह से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव वासियों किशन चंद, ज्ञान चंद, चौधरी राम, धनी राम, रूप चंद, लेखराज, बीरबल, मदन लाल, राजकुमारी, प्रवीण कुमारी, सुषमा देवी, ब्रह्मी देवी आदि का कहना है कि पेयजल की किल्लत से परेशान हैं। विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शिकायत के बाद एक या दो दिन ही पानी आता है और फिर दोबारा वही स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें दूर दराज क्षेत्रों में स्थित पानी के लिए प्राकृतिक स्रोताें से पानी भरना पड़ रहा है। उन्होंने संबधित विभाग से मांग की है कि उनको गर्मियों में पानी की समस्या से निजात दिलाई जाए।
इस संदर्भ में आईपीएच विभाग के गगाल स्थित कार्यालय के एसडीओ एमएल शर्मा का कहना है कि अभी तक ऐसी कोई शिकायत विभाग को नहीं मिली है। यदि इस प्रकार की कोई समस्या है तो उसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा।