टौणी देवी (हमीरपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में पढ़ाई के दौरान मोबाइल का प्रयोग करने वाले छात्रों के साथ ही शिक्षकों की भी अब खैर नहीं। मोबाइल पर प्रतिबंध के आदेशों को स्कूल में सख्ती से लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही स्कूल से बिना बताए गैर हाजिर रहने वाले छात्रों से भी जवाबतलबी की जाएगी। स्कूल में पढ़ाई के माहौल को और बेहतर बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने फैसले लिए।
स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण डोगरा, एसएमसी के प्रधान अशोक ठाकुर ने बताया कि छात्रों के हितों में कई फैसले लिए गए हैं, जिससे छात्र पढ़ाई की ओर अधिक रुचि दिखाएं। इसी कड़ी में स्कूल के छात्रों के साथ ही शिक्षक भी स्कूल टाइम में मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे और इसमें पकड़े जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि खेलों, एनएसएस और अन्य सामाजिक कार्यों में भी बच्चों को लगाया जाएगा, जिससे वह इन क्षेत्रों में भी बेहतर कार्य कर आगे बढ़ सकें। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वह बच्चों की ओर ध्यान दें तथा स्कूल प्रबंधन का सहयोग करें।