सुजानपुर (हमीरपुर)। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए सुजानपुर वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाई सिक्योरिटी के लिए रजिस्ट्रेशन तो सुजानपुर में हो रहा है। लेकिन वाहनों में नंबर प्लेट लगवाने के लिए वाहन चालकों को हमीरपुर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
वाहन मालिकों में सुरेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार, अनीता कुमारी, विजेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार आदि का कहना है कि वाहनों की रजिस्ट्रेशन तो सुजानपुर में हो रही है, लेकिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए हमीरपुर जाना पड़ रहा है। इससे समय के साथ साथ आर्थिक हानि भी हो रही है। लोगों का कहना हे कि जब रजिस्ट्रेशन सुजानपुर में हो रही है, तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी यहीं लगाई जाएं। इससे वाहन मालिकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से सुजानपुर में स्थायी काउंटर खोलने की मांग की है।