हमीरपुर। जेबीटी प्रशिक्षु मांगों को लेकर आंदोलन पर उतर आए हैं। जेबीटी प्रशिक्षुओं ने शहर में रैली निकालकर आंदोलन को तेज करने और चक्का जाम की चेतावनी दी है। मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया।
रैली में प्रशिक्षुओं ने जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन में जिला के सभी जेबीटी संस्थानों के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। जेबीटी संघ के अध्यक्ष नवीन सकलानी, विनोद, सुनीता, गुलशन, रिधिमा, मनोज, विवेक, राहुल, विनित, राजेश, राकेश, विपिन, सरिता, मोनिका, साहिल, शशि, पूजा, वीना, सपना, अंकिता ने बताया कि उन्हें जेबीटी में प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिला है। सरकार की ओर से जेबीटी प्रशिक्षुओं पर टैट की परीक्षा का अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब तक 2011-13 के सभी जेबीटी प्रशिक्षुओं को नौकरी नही दी जाती। तब तक नया बैच नही बिठाया जाना चाहिए। बाहरी राज्यों से डिप्लोमाधारकों को किसी भी स्तर पर जेबीटी के साथ न जोड़ा जाए। शिक्षा विभाग में खाली चल रहे पदाें पर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर नियुक्तियां दी जाएं। सरकार यदि रणनीति तैयार नहीं करती है तो तो आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मांगें न मानने पर जेबीटी सड़कों पर चक्का जाम करेंगे। इसके लिए सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेवार रहेगी।