नादौन (हमीरपुर)। उपमंडल की बसारल पंचायत के सरोल गांव के लोग पानी समय पर न आने से परेशान हैं। करीब तीन माह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज कुमार, तरसेम सिंह, केवल कुमार, प्रवीण कुमार, बिहारी लाल, ईश्वरदास, सुरेश चंद, शक्ति चंद, अमर सिंह, मनोहर लाल, सुदामा कुमार, सुनील राणा, लक्की कुमार, अंजु बाला, तृप्ता देवी, निर्मला देवी, भोली देवी, कांता देवी, सुमना देवी, श्रोता देवी, पूजा कुमारी, सोमा देवी, राज कुमारी, विमला देवी, कमलेश कुमारी, रमना देवी आदि का कहना है कि पेयजल की आपूर्ति सुबह के समय होती थी। अब पानी निर्धारित समय पर न आने से दिक्कतें हो रही हैं। स्कूली बच्चों और कर्मचारियों का ज्यादा मुश्किलें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि विभाग आईपीएच विभाग पानी की सप्लाई सुबह 8 बजे से पहले नही कर रहा है। पानी समय पर न आने से पूरी दिनचर्या खराब हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि पानी समय पर न आने से उन्हें दूरदराज से पानी लाकर गुजारा करना पड़ रहा है। इससे समय के साथ साथ उनकी परेशानियां काफी बढ़ गई हैं। लोगों ने विभाग से समय पर पानी की सप्लाई करने की मांग की है। उधर, आईपीएच विभाग धनेटा के एसडीओ जितेंद्र गर्ग ने बताया कि समस्या उनके ध्यान में आई है। लोगों की समस्या को देखते हुए इसे हल कर दिया जाएगा ।