{"_id":"30279","slug":"Hamirpur-30279-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"फतेहपुर खास में पेयजल संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहपुर खास में पेयजल संकट
Hamirpur
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
नादौन (हमीरपुर)। उपमंडल के गांव फतेहपुर खास में पिछले 25 दिन से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पेयजल न मिलने से क्षेत्र के लोगों में संबंधित विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।
देशराज, जोगिंद्र, कुलदीप, दलीप चंद, अरुण, केसू, होशियार सिंह, जगदीश, राजू, अनिकेत, सौरभ, दीपू, हंसराज, बबली, रमेश, पिंकू, सुषमा, ऊषा देवी, प्रीति, जीवना, सिमरो देवी, कमलेश, राजकुमारी, ममता, किरण तमन्ना, कल्पना, सविता, शकुंतला, कैरो देवी, मोना कुमारी, चंपा देवी आदि ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पानी न आने की शिकायत पंचायत व विभाग से की है । लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि पानी न आने से उन्हें दूर दराज के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि कार्यालय जाने वाले कर्मचारियाें व स्कूल जाने वाले बच्चों पर इसका खासा प्रभाव पड़ा है। लोगाें ने विभाग से मांग की है कि उन्हें तुरंत पानी की समस्या से निजात दिलवाई जाए जिससे गर्मी के मौसम में उन्हें पानी की किल्लत से छु़टकारा मिल सके।
वहीं आईपीएच विभाग नादौन के एसडीओ एमएल शर्मा का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। शीघ्र ही पानी की सप्लाई देकर लोगाें को पानी की दिक्कतों से उबारा जाएगा।
नादौन (हमीरपुर)। उपमंडल के गांव फतेहपुर खास में पिछले 25 दिन से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पेयजल न मिलने से क्षेत्र के लोगों में संबंधित विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।
देशराज, जोगिंद्र, कुलदीप, दलीप चंद, अरुण, केसू, होशियार सिंह, जगदीश, राजू, अनिकेत, सौरभ, दीपू, हंसराज, बबली, रमेश, पिंकू, सुषमा, ऊषा देवी, प्रीति, जीवना, सिमरो देवी, कमलेश, राजकुमारी, ममता, किरण तमन्ना, कल्पना, सविता, शकुंतला, कैरो देवी, मोना कुमारी, चंपा देवी आदि ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पानी न आने की शिकायत पंचायत व विभाग से की है । लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि पानी न आने से उन्हें दूर दराज के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि कार्यालय जाने वाले कर्मचारियाें व स्कूल जाने वाले बच्चों पर इसका खासा प्रभाव पड़ा है। लोगाें ने विभाग से मांग की है कि उन्हें तुरंत पानी की समस्या से निजात दिलवाई जाए जिससे गर्मी के मौसम में उन्हें पानी की किल्लत से छु़टकारा मिल सके।
वहीं आईपीएच विभाग नादौन के एसडीओ एमएल शर्मा का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। शीघ्र ही पानी की सप्लाई देकर लोगाें को पानी की दिक्कतों से उबारा जाएगा।