{"_id":"30278","slug":"Hamirpur-30278-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुजानपुर में गहराई पार्किंग समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुजानपुर में गहराई पार्किंग समस्या
Hamirpur
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
सुजानपुर (हमीरपुर)। सुजानपुर में छोटे वाहनों के लिए चिन्हित पार्किंग स्थलों में निशान मिट जाने के कारण व्यवस्था चरमरा गई है। प्रशासन इस बारे में गौर करना भूल गया है। वाहन मालिकों के वाहन बेतरतीब ढंग से पार्क होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग स्थल निर्धारित न होने से वाहन चालक मनमर्जी से वाहन पार्क कर देते हैं।
स्थानीय लोगों में प्रकाश, राजेंद्र, सरवण, पंकज, सुभाष, कालीदास, विपन, सुरेश, अनुप, मुकेश, अरविंद, सुमन, सुलोचना, कांता, कल्पना ने बताया कि शहर में जगह-जगह खड़े वाहनों के कारण दुकानों व शहर में गुजरने में परेशानी होती है। वाहनों के लिए पार्किंग की सही व्यवस्था न होने से किसी भी समय कोई अनहोनी घट सकती है।
उन्होंने कहा कि इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुजानपुर नगर पंचायत ने छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए पुलिस व प्रशासन के सहयोग से पीली पट्टिका लगाई थी। इस पटिका के दायरे में छोटे वाहन पार्क किए जा सकते थे। लेकिन निशान मिट जाने के कारण यह प्रक्रिया केवल औपचारिकता बन कर रह गई है। जब यह प्रक्रिया शुरू हुई थी तो लोग इसकी प्रशंसा कर रहें थे। लेकिन फिर से इस समस्या ने राहगीरों को परेशानी में डाल रखा है। पट्टिका के मिट जाने से नगर पंचायत की योजना भी मिट गई है।
इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष मनोज ठाकु र का कहना है कि इस पट्टिका को पुन: स्थापित किया जाएगा, जिससे लोगों को वाहन चालकों को परेशानी न हो।
सुजानपुर (हमीरपुर)। सुजानपुर में छोटे वाहनों के लिए चिन्हित पार्किंग स्थलों में निशान मिट जाने के कारण व्यवस्था चरमरा गई है। प्रशासन इस बारे में गौर करना भूल गया है। वाहन मालिकों के वाहन बेतरतीब ढंग से पार्क होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग स्थल निर्धारित न होने से वाहन चालक मनमर्जी से वाहन पार्क कर देते हैं।
स्थानीय लोगों में प्रकाश, राजेंद्र, सरवण, पंकज, सुभाष, कालीदास, विपन, सुरेश, अनुप, मुकेश, अरविंद, सुमन, सुलोचना, कांता, कल्पना ने बताया कि शहर में जगह-जगह खड़े वाहनों के कारण दुकानों व शहर में गुजरने में परेशानी होती है। वाहनों के लिए पार्किंग की सही व्यवस्था न होने से किसी भी समय कोई अनहोनी घट सकती है।
उन्होंने कहा कि इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुजानपुर नगर पंचायत ने छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए पुलिस व प्रशासन के सहयोग से पीली पट्टिका लगाई थी। इस पटिका के दायरे में छोटे वाहन पार्क किए जा सकते थे। लेकिन निशान मिट जाने के कारण यह प्रक्रिया केवल औपचारिकता बन कर रह गई है। जब यह प्रक्रिया शुरू हुई थी तो लोग इसकी प्रशंसा कर रहें थे। लेकिन फिर से इस समस्या ने राहगीरों को परेशानी में डाल रखा है। पट्टिका के मिट जाने से नगर पंचायत की योजना भी मिट गई है।
इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष मनोज ठाकु र का कहना है कि इस पट्टिका को पुन: स्थापित किया जाएगा, जिससे लोगों को वाहन चालकों को परेशानी न हो।