हमीरपुर। प्रदेश सरकार ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल में 65 अवार्ड प्राप्त किए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री प्रेम कुमार ने प्रदेश के लोगाें को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में बुलंदियों की ऊंचाइयों को छुआ है, और समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि 353 करोड़ रुपये की पंडित दीनदयाल किसान बागवान समृद्धि योजना से बड़ी संख्या में प्रगतिशील बागवान लाभान्वित हुए हैं। योजना के तहत पालीहाउस के निर्माण पर 80 प्रतिशत उपदान उपलब्ध है। 300 करोड़ रुपये की दूध गंगा योजना से राज्य में दुग्ध क्रांति आई है। महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार उपलब्ध हुआ है। इस योजना में सामान्य श्रेणी को 25 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति से संबद्ध लाभार्थियों को 33 प्रतिशत उपदान उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि गत वित्त वर्ष में राज्य में रिकार्ड 2250 करोड़ रुपये की बेमौसमी सब्जियों का विपणन हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस वित्त वर्ष में हमीरपुर में विभिन्न पर्यटन अधोसंरचना विकास गतिविधियों पर 6.52 करोड़ रुपये व्यय कर रही है। इनमें हमीरपुर में बहुउद्देशीय पार्किंग पर 2 करोड़ रुपये, दियोटसिद्ध में पार्किंग के निर्माण पर 84 लाख रुपये, नादौन के चोडू में रिवर राफ्टिंग केंद्र के विकास के लिए 35 लाख, नादौन में पर्यटन सूचना केंद्र एवं पार्किंग के निर्माण पर 75 लाख, सुजानपुर में नर्वदेश्वर मंदिर के समीप पर्यटन सूचना केंद्र एवं व्यू प्वाइंट के निर्माण पर 40 लाख, टौणी देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण पर 35 लाख, ऊखली में वे साइड सुविधाओं के विकास पर 32 लाख, भौंखर में शिव मंदिर के जीर्णोद्धार और पिकनिक स्पॉट के विकास के लिए 13 लाख रुपये व्यय किए जाऐंगे।
राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि पटवारी प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को पटवारखानों में लोगों को उपलब्ध रहें।
इस मौके पर विधायक उर्मिल ठाकुर, पृथी सिंह ठाकुर, एमसी परमार, रसील सिंह मनकोटिया, नरेंद्र अत्री, देसराज शर्मा, आदर्शकांत शर्मा, अजीत चौहान, विजय अग्निहोत्री, विजयपाल सोहारू, उपायुक्त राजेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन, डीएसपी लालमन, अशोक श्रीधर, बीटी नेगी आदि उपस्थित रहे।