राठ(हमीरपुर)। भाभी के तानों से क्षुब्ध महिला ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया।
जालौन जिले के मुहम्दाबाद निवासी पूजा ने बताया एक वर्ष पूर्व उसके पति बृजेश की मौत हो गई थी। कोतवाली के औंता निवासी निवासी भाई हरगोविंद के घर में रह रही थी। उसके भाई की पत्नी आए दिन उसे ताने देती रहती थी। गुरूवार सुबह तानों से क्षुब्ध पूजा ने जहर खा लिया। वहीं जिले के कहटा थाना आटा निवासी 12 वर्षीय अरविंद पुत्र फूलसिंह ने खेत में जहर खा लिया। गुरूवार दोपहर अरविंद के भाई का दोस्त खेत पर आया और अरविंद को किसी बात पर चिढ़ाने लगा। गुस्साएं अरविंद ने खेत में रखा जहर खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया। ब्यूरो
राठ(हमीरपुर)। भाभी के तानों से क्षुब्ध महिला ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया।
जालौन जिले के मुहम्दाबाद निवासी पूजा ने बताया एक वर्ष पूर्व उसके पति बृजेश की मौत हो गई थी। कोतवाली के औंता निवासी निवासी भाई हरगोविंद के घर में रह रही थी। उसके भाई की पत्नी आए दिन उसे ताने देती रहती थी। गुरूवार सुबह तानों से क्षुब्ध पूजा ने जहर खा लिया। वहीं जिले के कहटा थाना आटा निवासी 12 वर्षीय अरविंद पुत्र फूलसिंह ने खेत में जहर खा लिया। गुरूवार दोपहर अरविंद के भाई का दोस्त खेत पर आया और अरविंद को किसी बात पर चिढ़ाने लगा। गुस्साएं अरविंद ने खेत में रखा जहर खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया। ब्यूरो