राठ(हमीरपुर)। कस्बे के पठानपुरा मोहल्ले में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर युवकों ने युवक को
जमकर पीटा। पीड़ित ने थाने में घटना की तहरीर दी है।
पिटे युवक ने बताया कुछ दिन पहले मोहल्ले के भानुप्रताप ने उसके भाई शंभू दयाल को षडयंत्र कर अपनी पुत्री के साथ छेड़छाड़ के आरोप में जेल भिजवा दिया था। बताया भानुप्रताप का पुत्र मनोज एवं प्रिंस तथा भतीजे सुनील व अनिल आए दिन घर आकर उसे धमकाते हैं और साथ रह रही शंभूदयाल की पुत्रियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। पीड़ित ने बताया बुधवार शाम वह परिवार के साथ मुहल्ले में शादी में गया था। सूना घर पाकर आरोपी युवक उसके घर में घुस आए घर में मौजूद लड़कियों से छेड़खानी करने लगे। घर में मौजूद कैलास के पुत्र कौशल ने विरोध किया तो हमलावरों ने उसे जमकर पीटा और हत्या की धमकी देकर भाग गए। कोतवाली के एसएसआई अमर सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो
राठ(हमीरपुर)। कस्बे के पठानपुरा मोहल्ले में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर युवकों ने युवक को
जमकर पीटा। पीड़ित ने थाने में घटना की तहरीर दी है।
पिटे युवक ने बताया कुछ दिन पहले मोहल्ले के भानुप्रताप ने उसके भाई शंभू दयाल को षडयंत्र कर अपनी पुत्री के साथ छेड़छाड़ के आरोप में जेल भिजवा दिया था। बताया भानुप्रताप का पुत्र मनोज एवं प्रिंस तथा भतीजे सुनील व अनिल आए दिन घर आकर उसे धमकाते हैं और साथ रह रही शंभूदयाल की पुत्रियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। पीड़ित ने बताया बुधवार शाम वह परिवार के साथ मुहल्ले में शादी में गया था। सूना घर पाकर आरोपी युवक उसके घर में घुस आए घर में मौजूद लड़कियों से छेड़खानी करने लगे। घर में मौजूद कैलास के पुत्र कौशल ने विरोध किया तो हमलावरों ने उसे जमकर पीटा और हत्या की धमकी देकर भाग गए। कोतवाली के एसएसआई अमर सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो