{"_id":"43-141533","slug":"Hamirpur-141533-43","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u0922\u093c\u0924\u0940 \u0906\u092c\u093e\u0926\u0940 \u092a\u0930 \u091a\u093f\u0902\u0924\u093e \u0928\u0939\u0940\u0902, \u091a\u093f\u0902\u0924\u0928 \u0915\u0930\u0947\u0902","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बढ़ती आबादी पर चिंता नहीं, चिंतन करें
Hamirpur
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
हमीरपुर। विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित सेमीनार में सीएमओ डा.आरएस मिश्रा ने कहा बढ़ती आबादी चिंता नहीं बल्कि चिंतन का विषय है। इसलिए जनमानस को देश के समग्र विकास के लिए इस दिशा में रचनात्मक कदम उठाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा आज के दौर वही व्यक्ति सुखी है जिसका परिवार सीमित है।
सेमीनार का आयोजन गुरुवार को मुख्यालय के टीबी अस्पताल के सभागार में हुआ । इस मौके पर सीएमएस महिला डा.सुशीला वर्मा ने कहा छोटा परिवार सुख का आधार है। जनसंख्या वृद्धि को रोकना तथा छोटा परिवार संपूर्ण विकास की धुरी है। उन्होंने क्षेत्र में काम रहीं स्वास्थ्य कार्यकत्रियों, आशा बहूओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को परिवार नियोजन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए परिवार नियोजन संबंधी साधनों का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी इंद्रपाल ने कहा जनसंख्या स्थिरता तब तक संभव नहीं है जब तक आबादी शत प्रतिशत शिक्षित नहीं हो जाती। इस मौके पर डा.एसपी सिंह, डा.कटियार, डा.पूनम सचान, डा.शिवकुमार शास्त्री सहित अन्य ने विचार व्यक्त किए।
सरीला प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे में गुरुवार को सीएचसी से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को पूर्व चेयरमैन मुंशी बारेलाल ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद सीएचसी मेें गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित कुमार वर्मा, डा.सुरेश खेवरिया, डा.रवि प्रताप, डा.रश्मि खरे, विनोद खरे, संध्या आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी प्रेमचंद्र ने किया। गहरौली प्रतिनिधि के अनुसार मुस्करा सीएचसी में आयोजित गोष्ठी में चिकित्साधिकारी डा.केके मिश्रा ने कहा मंहगाईसे बचने के लिए परिवार नियोजन जरुरी है। इस मौके पर डा.सुशील कुमार, डा.एसके सिंह, आदित्य तिवारी, फार्मासिस्ट सीपी विश्वकर्मा, राजेंद्र कुमार व्यास और एसके सचान ने विचार व्यक्त किए।
हमीरपुर। विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित सेमीनार में सीएमओ डा.आरएस मिश्रा ने कहा बढ़ती आबादी चिंता नहीं बल्कि चिंतन का विषय है। इसलिए जनमानस को देश के समग्र विकास के लिए इस दिशा में रचनात्मक कदम उठाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा आज के दौर वही व्यक्ति सुखी है जिसका परिवार सीमित है।
सेमीनार का आयोजन गुरुवार को मुख्यालय के टीबी अस्पताल के सभागार में हुआ । इस मौके पर सीएमएस महिला डा.सुशीला वर्मा ने कहा छोटा परिवार सुख का आधार है। जनसंख्या वृद्धि को रोकना तथा छोटा परिवार संपूर्ण विकास की धुरी है। उन्होंने क्षेत्र में काम रहीं स्वास्थ्य कार्यकत्रियों, आशा बहूओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को परिवार नियोजन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए परिवार नियोजन संबंधी साधनों का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी इंद्रपाल ने कहा जनसंख्या स्थिरता तब तक संभव नहीं है जब तक आबादी शत प्रतिशत शिक्षित नहीं हो जाती। इस मौके पर डा.एसपी सिंह, डा.कटियार, डा.पूनम सचान, डा.शिवकुमार शास्त्री सहित अन्य ने विचार व्यक्त किए।
सरीला प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे में गुरुवार को सीएचसी से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को पूर्व चेयरमैन मुंशी बारेलाल ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद सीएचसी मेें गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित कुमार वर्मा, डा.सुरेश खेवरिया, डा.रवि प्रताप, डा.रश्मि खरे, विनोद खरे, संध्या आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी प्रेमचंद्र ने किया। गहरौली प्रतिनिधि के अनुसार मुस्करा सीएचसी में आयोजित गोष्ठी में चिकित्साधिकारी डा.केके मिश्रा ने कहा मंहगाईसे बचने के लिए परिवार नियोजन जरुरी है। इस मौके पर डा.सुशील कुमार, डा.एसके सिंह, आदित्य तिवारी, फार्मासिस्ट सीपी विश्वकर्मा, राजेंद्र कुमार व्यास और एसके सचान ने विचार व्यक्त किए।