कुरारा (हमीरपुर)। कसबे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजाें की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन डाक्टरों के कभी कभार आने से मरीजों को फार्मसिस्ट से ही इलाज कराना पड़ रहा है। इसके साथ ही अस्पताल की साफ सफाई को भी नजरंदाज किया जा रहा है।
बरसात के बाद निकली धूप के बीच वायरल फीवर सहित संक्रामक बीमारियों में इजाफा हो रहा है। जिससे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कसबे के सामुदायिक केंद्र में डाक्टरों की कमी के चलते मरीजों का इलाज नही हो पा रहा है। मजबूरी में यहां तैनात चीफ फार्मसिस्ट अनूप वर्मा ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं। शनिवार की सुबह 11 बजे सीएचसी में बुखार से पीड़ित मरीज डाक्टर कक्ष के बाहर उनके आने का इंतजार करता रहा, वहीं एक महिला मरीज दर्द से कराह रही थी। चकोठी गांव के रामकरन व रामविशाल ने बताया कि काफी इंतजार करने के बाद फार्मसिस्ट ने उनका इलाज किया। वार्ड में भर्ती पारा, खरौंज व झलोखर के महिला मरीजों के ड्रिप लगी थी। लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नही था। सीएचसी अधीक्षक डा. आरके कटियार ने बताया कि यहां तैनात डाक्टर अरूण तिवारी ट्रेनिंग पर गए हैं। डाक्टर न होने पर फार्मसिस्ट को मरीज देखने के लिए कहा गया।
कुरारा (हमीरपुर)। कसबे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजाें की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन डाक्टरों के कभी कभार आने से मरीजों को फार्मसिस्ट से ही इलाज कराना पड़ रहा है। इसके साथ ही अस्पताल की साफ सफाई को भी नजरंदाज किया जा रहा है।
बरसात के बाद निकली धूप के बीच वायरल फीवर सहित संक्रामक बीमारियों में इजाफा हो रहा है। जिससे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कसबे के सामुदायिक केंद्र में डाक्टरों की कमी के चलते मरीजों का इलाज नही हो पा रहा है। मजबूरी में यहां तैनात चीफ फार्मसिस्ट अनूप वर्मा ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं। शनिवार की सुबह 11 बजे सीएचसी में बुखार से पीड़ित मरीज डाक्टर कक्ष के बाहर उनके आने का इंतजार करता रहा, वहीं एक महिला मरीज दर्द से कराह रही थी। चकोठी गांव के रामकरन व रामविशाल ने बताया कि काफी इंतजार करने के बाद फार्मसिस्ट ने उनका इलाज किया। वार्ड में भर्ती पारा, खरौंज व झलोखर के महिला मरीजों के ड्रिप लगी थी। लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नही था। सीएचसी अधीक्षक डा. आरके कटियार ने बताया कि यहां तैनात डाक्टर अरूण तिवारी ट्रेनिंग पर गए हैं। डाक्टर न होने पर फार्मसिस्ट को मरीज देखने के लिए कहा गया।