पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मौदहा (हमीरपुर)। कालेजों में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन के बाद अब आय जाति व निवास प्रमाण पत्र जमा करने की तिथि 31 जनवरी होने से छात्र परेशान है। छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा यदि 31 तक प्रमाण पत्र नहीं मिले तो आंदोलन करेंगे।
छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति पाने के लिए विद्यालयों ने आय जाति व निवास पत्र मांगे है। इसके लिए 31 जनवरी समय सीमा तय की गई है। जबकि एकल खिड़की की व्यवस्था चालू होने से शासनादेश के अनुसार 20 दिन का समय दिया गया है। लेकिन आवश्यकता के अनुसार प्रशासन इन प्रमाण पत्रों को शीघ्र जारी करने के लिए कहा गया है। फिर औसतन 4 से 5 दिन लगते हंै। राजकीय महाविद्यालय के छात्रों प्रदीप, राहुल, रोहित, अजय, जगदीश, फिरोज, भीष्मप्रताप, राजू, अरविंद सहित अन्य ने संघ के उपाध्यक्ष कपिल कुमार के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया है। इसमें कहा है कि छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्रो को जमा करने के लिए 31 जनवरी दिया गया है। लेकिन व्यवस्थाओं को देखते हुए उन्हें नहीं लगता है कि समय रहते प्रमाण पत्र मिल जाएंगे। इस संबंध में उपजिलाधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि छात्रों से कहा गया है कि छात्रों के आवेदन एकल खिड़की में जमा करा दिए गए है। कहा कि समय रहते प्रमाण पत्र जारी कराने का प्रयास करेंगे। उधर स्टांप वेंडर भी छात्रों की परेशानी का लाभ उठाने से नहीं चूक रहे है। कोषागार में 10 रुपए के स्टांप की कमी है। आरोप है कि 20 रुपए की कालाबाजारी जारी है। वहीं 50 रुपए का स्टांप 60 रुपए में दिया जा रहा है। फिलहाल इन आवेदनो में सिर्फ 10 रुपए का स्टांप लगाया जाना है। उप कोषागार के बताया कि 10 रुपए का स्टांप उपलब्ध नहीं है।
लेकिन 20 रुपए का 500 स्टांप कल ही वेंडरों को दिए गए है। कहा कि 20 रुपए के 800 स्टांप अभी भी है। स्टांप की मनमानी बिक्री पर एसडीएम ने कल ही जांच कराने की बात कही है।
मौदहा (हमीरपुर)। कालेजों में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन के बाद अब आय जाति व निवास प्रमाण पत्र जमा करने की तिथि 31 जनवरी होने से छात्र परेशान है। छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा यदि 31 तक प्रमाण पत्र नहीं मिले तो आंदोलन करेंगे।
छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति पाने के लिए विद्यालयों ने आय जाति व निवास पत्र मांगे है। इसके लिए 31 जनवरी समय सीमा तय की गई है। जबकि एकल खिड़की की व्यवस्था चालू होने से शासनादेश के अनुसार 20 दिन का समय दिया गया है। लेकिन आवश्यकता के अनुसार प्रशासन इन प्रमाण पत्रों को शीघ्र जारी करने के लिए कहा गया है। फिर औसतन 4 से 5 दिन लगते हंै। राजकीय महाविद्यालय के छात्रों प्रदीप, राहुल, रोहित, अजय, जगदीश, फिरोज, भीष्मप्रताप, राजू, अरविंद सहित अन्य ने संघ के उपाध्यक्ष कपिल कुमार के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया है। इसमें कहा है कि छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्रो को जमा करने के लिए 31 जनवरी दिया गया है। लेकिन व्यवस्थाओं को देखते हुए उन्हें नहीं लगता है कि समय रहते प्रमाण पत्र मिल जाएंगे। इस संबंध में उपजिलाधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि छात्रों से कहा गया है कि छात्रों के आवेदन एकल खिड़की में जमा करा दिए गए है। कहा कि समय रहते प्रमाण पत्र जारी कराने का प्रयास करेंगे। उधर स्टांप वेंडर भी छात्रों की परेशानी का लाभ उठाने से नहीं चूक रहे है। कोषागार में 10 रुपए के स्टांप की कमी है। आरोप है कि 20 रुपए की कालाबाजारी जारी है। वहीं 50 रुपए का स्टांप 60 रुपए में दिया जा रहा है। फिलहाल इन आवेदनो में सिर्फ 10 रुपए का स्टांप लगाया जाना है। उप कोषागार के बताया कि 10 रुपए का स्टांप उपलब्ध नहीं है।
लेकिन 20 रुपए का 500 स्टांप कल ही वेंडरों को दिए गए है। कहा कि 20 रुपए के 800 स्टांप अभी भी है। स्टांप की मनमानी बिक्री पर एसडीएम ने कल ही जांच कराने की बात कही है।