पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
भरूआसुमेरपुर (हमीरपुर)। नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के आवास पर निलंबित ईओ का करीब ढाई साल से कब्जा है। पिछले दिनों तैनाती पर आए ईओ को आवास नहीं मिल रहा है। अधिशाषी अधिकारी ने डीएम को पत्र लिखकर आवास खाली कराने की मांग की है।
नगर पंचायत में वर्ष 2010 में महेशचंद्र उपाध्याय ईओ पद पर तैनात थे। तभी जुलाई 2010 में अनियमितताओं के चलते उन्हें निलंबित कर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। इसके बाद उन्हें बांदा जनपद के ओरन नगर पंचायत में स्थानंातरित कर दिया गया। जहां से उन्हें औरैया जनपद के अछल्दा नगर पंचायत स्थानांतरित किया गया। जहां मौजूदा समय में किसी मामले में फिर से निलंबित कर दिया गया। जुलाई 2010 से स्थानंातरित ईओ का सामान अभी भी नगर पंचायत के आवास पर रखा है और आवास पर ताला पड़ा है। जिसके चलते बीते 17 जनवरी को तैनात ईओ एके खरे को पद भार ग्रहण करने के बाद आवास की समस्या खड़ी हो गई है। ईओ एके खरे ने डीएम को पत्र लिखकर तत्कालीन ईओ का सामान आवास से हटवाने के साथ ताला खुलवाने की मांग की है।
भरूआसुमेरपुर (हमीरपुर)। नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के आवास पर निलंबित ईओ का करीब ढाई साल से कब्जा है। पिछले दिनों तैनाती पर आए ईओ को आवास नहीं मिल रहा है। अधिशाषी अधिकारी ने डीएम को पत्र लिखकर आवास खाली कराने की मांग की है।
नगर पंचायत में वर्ष 2010 में महेशचंद्र उपाध्याय ईओ पद पर तैनात थे। तभी जुलाई 2010 में अनियमितताओं के चलते उन्हें निलंबित कर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। इसके बाद उन्हें बांदा जनपद के ओरन नगर पंचायत में स्थानंातरित कर दिया गया। जहां से उन्हें औरैया जनपद के अछल्दा नगर पंचायत स्थानांतरित किया गया। जहां मौजूदा समय में किसी मामले में फिर से निलंबित कर दिया गया। जुलाई 2010 से स्थानंातरित ईओ का सामान अभी भी नगर पंचायत के आवास पर रखा है और आवास पर ताला पड़ा है। जिसके चलते बीते 17 जनवरी को तैनात ईओ एके खरे को पद भार ग्रहण करने के बाद आवास की समस्या खड़ी हो गई है। ईओ एके खरे ने डीएम को पत्र लिखकर तत्कालीन ईओ का सामान आवास से हटवाने के साथ ताला खुलवाने की मांग की है।