राठ(हमीरपुर)। अलग-अलग मामलों में जहर खाने से पांच लोगों की हालत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुगलपुरा मोहल्ला के सुखदेव उर्फ बबलू ने सागर तालाब किनारे आर्थिक तंगी की वजह से जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा कामता प्रसाद ने बताया कि उसका भाई शराब का लती था। रविवार सुबह घर में किसी बात पर पत्नी से कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते सुखदेव घर से गायब हो गया। दोपहर बाद वह सागर तालाब के किनारे गंभीर हालत में मिला। दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के परा गांव में हुई। गरौठा थाने के मोती कटरा गांव के दीपक (21) पुत्र प्रताप की परा गांव में ससुराल है। रविवार को वह पत्नी को लेने आया था। युवक ने ससुराल में उपद्रव मचाया। जिसके चलते ससुराली जनों ने उसकी पत्नी को भेजने से मना कर दिया। जिस पर उसने जहर खा लिया। सरीला निवासी नगमा पुत्री पीर मुहम्मद, शीलू पुत्र खलील निवासी चरखारी रोड और गोहांड निवासी श्याम बिहारी ने जहर खा लिया। नगमा की हालत खराब होने पर चिकित्सकों ने झांसी रेफर कर दिया। वहीं मलेहटा निवासी रामअवतार पुत्र रामकृपाल बाइक से गिरकर घायल हो गया।