हमीरपुर। राजस्व वसूली बढ़ाने और लाइन हानियां कम करने के लिए पावर कारपोरेशन ने कवायद शुरू कर दी है। मौजूदा समय में 35 फीसदी लाइन हानि हो रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सर्वाधिक चोरी हो रही है। बिजली चोरी रोकने के लिए शासन स्तर से कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए हैं।
बिजली चोरी रोकने के साथ बकाया बिलों क ी वसूली के लिए कारपोरेशन ने अभियान चला रखा है। कारपोरेशन ने नौ करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले अभी तक करीब 6 करोड़ वसूल सका है। बिजली चोरी करने वालों की धरपकड़ की जा रही है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को कनेक्शन जारी करने की योजना कारपोरेशन ने बनाई है। सहायक अभियंता (राजस्व) आरएम विश्वकर्मा ने बताया कि शासन से आए निर्देशो के तहत बिजली की हानियां रोकने के साथ राजस्व वसूली पर पूरा जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर बेस्ड फ्रैंचाइजी कार्यरत नहीं है। उन क्षेत्रों में बत्ती पंखा, वाणिज्यक एवं उद्योगों को नए कनेक्शन देने के साथ विद्युत भार बढ़ाने का कार्य किया जाना है। शासन ने कहा है कि जिन स्थानों पर फ्रैंचाइजी नहीं है। वहां निविदा के जरिए नियुक्ति की जाए। एसडीओ ने कहा कि कारपोरेशन का ज्यादा से ज्यादा लोगों को कनेक्शन जारी करने पर जोर है।
हमीरपुर। राजस्व वसूली बढ़ाने और लाइन हानियां कम करने के लिए पावर कारपोरेशन ने कवायद शुरू कर दी है। मौजूदा समय में 35 फीसदी लाइन हानि हो रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सर्वाधिक चोरी हो रही है। बिजली चोरी रोकने के लिए शासन स्तर से कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए हैं।
बिजली चोरी रोकने के साथ बकाया बिलों क ी वसूली के लिए कारपोरेशन ने अभियान चला रखा है। कारपोरेशन ने नौ करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले अभी तक करीब 6 करोड़ वसूल सका है। बिजली चोरी करने वालों की धरपकड़ की जा रही है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को कनेक्शन जारी करने की योजना कारपोरेशन ने बनाई है। सहायक अभियंता (राजस्व) आरएम विश्वकर्मा ने बताया कि शासन से आए निर्देशो के तहत बिजली की हानियां रोकने के साथ राजस्व वसूली पर पूरा जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर बेस्ड फ्रैंचाइजी कार्यरत नहीं है। उन क्षेत्रों में बत्ती पंखा, वाणिज्यक एवं उद्योगों को नए कनेक्शन देने के साथ विद्युत भार बढ़ाने का कार्य किया जाना है। शासन ने कहा है कि जिन स्थानों पर फ्रैंचाइजी नहीं है। वहां निविदा के जरिए नियुक्ति की जाए। एसडीओ ने कहा कि कारपोरेशन का ज्यादा से ज्यादा लोगों को कनेक्शन जारी करने पर जोर है।