गोरखपुर। लंबे इंतजार के बाद गोरखपुर से दिल्ली के लिए एक और विमान सेवा मिल गई है। मौसम ने साथ दिया तो इसी साल 25 दिसंबर को दिल्ली से गोरखपुर के लिए यह विमान उड़ान भरेगा। एअर इंडिया के इस विमान एलायंस एअर में 60 सीटें होंगी और इसकी सेवा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी। दिल्ली से यह विमान सुबह 9.45 बजे उड़ान भरकर 11.05 बजे यानी 1 घंटे 20 मिनट में गोरखपुर पहुंच जाएगा। इसी तरह सुबह 11.25 बजे यह गोरखपुर से उड़ान भरकर 12.45 बजे दिल्ली एअरपोर्ट पहुंच जाएगा।
गोरखनाथ मंदिर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में सदर सांसद महंत आदित्यनाथ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस विमान सेवा के लिए स्वीकृति मिल गई है। दिसंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली एअरपोर्ट पर एलायंस एअर के विमान दिल्ली एअरपोर्ट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वर्तमान में गोरखपुर-दिल्ली के लिए सिर्फ जेट एअरवेज के एक जेट लाइट विमान की ही सुविधा है। वह भी सिर्फ हफ्ते में छह दिन। एलायंस एअर की सेवा शुरू होने से लोगों को दिल्ली के लिए न केवल हफ्ते में सातों दिन विमान सेवा मिलेगी बल्कि किराया भी कम लगेगा। बताया कि एक ही सेवा होने की वजह से लोगों को किराए के तौर पर मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। एलायंस एअर का किराया 4500 रुपये से पांच हजार रुपये के बीच होगा।
आदित्यनाथ ने कहा कि इस विमान सेवा के अलावा मुंबई, कोलकाता समेत काठमांडू के लिए भी गोरखपुर से जल्द विमान सेवा शुरू करने को लेकर उनकी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू से बात हुई है। उन्होंने इसके लिए अपनी सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है। जल्द ही मुंबई-दिल्ली-गोरखपुर-कोलकाता और कोलकाता-गोरखपुर-दिल्ली-मुंबई के साथ ही साथ दिल्ली-गोरखपुर-काठमांडू और काठमांडू-गोरखपुर-दिल्ली के लिए भी विमान सेवा शुरू हो जाएगी। सांसद ने बताया कि चूंकि काठमांडू के लिए इंटरनेशनल उड़ान होगी लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सेटअप बढ़ाने होंगे। इसके लिए गोरखपुर एअरफोर्स प्रशासन से करीब दो सौ एकड़ जमीन की मांग भी की गई है।
गोरखपुर। लंबे इंतजार के बाद गोरखपुर से दिल्ली के लिए एक और विमान सेवा मिल गई है। मौसम ने साथ दिया तो इसी साल 25 दिसंबर को दिल्ली से गोरखपुर के लिए यह विमान उड़ान भरेगा। एअर इंडिया के इस विमान एलायंस एअर में 60 सीटें होंगी और इसकी सेवा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी। दिल्ली से यह विमान सुबह 9.45 बजे उड़ान भरकर 11.05 बजे यानी 1 घंटे 20 मिनट में गोरखपुर पहुंच जाएगा। इसी तरह सुबह 11.25 बजे यह गोरखपुर से उड़ान भरकर 12.45 बजे दिल्ली एअरपोर्ट पहुंच जाएगा।
गोरखनाथ मंदिर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में सदर सांसद महंत आदित्यनाथ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस विमान सेवा के लिए स्वीकृति मिल गई है। दिसंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली एअरपोर्ट पर एलायंस एअर के विमान दिल्ली एअरपोर्ट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वर्तमान में गोरखपुर-दिल्ली के लिए सिर्फ जेट एअरवेज के एक जेट लाइट विमान की ही सुविधा है। वह भी सिर्फ हफ्ते में छह दिन। एलायंस एअर की सेवा शुरू होने से लोगों को दिल्ली के लिए न केवल हफ्ते में सातों दिन विमान सेवा मिलेगी बल्कि किराया भी कम लगेगा। बताया कि एक ही सेवा होने की वजह से लोगों को किराए के तौर पर मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। एलायंस एअर का किराया 4500 रुपये से पांच हजार रुपये के बीच होगा।
आदित्यनाथ ने कहा कि इस विमान सेवा के अलावा मुंबई, कोलकाता समेत काठमांडू के लिए भी गोरखपुर से जल्द विमान सेवा शुरू करने को लेकर उनकी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू से बात हुई है। उन्होंने इसके लिए अपनी सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है। जल्द ही मुंबई-दिल्ली-गोरखपुर-कोलकाता और कोलकाता-गोरखपुर-दिल्ली-मुंबई के साथ ही साथ दिल्ली-गोरखपुर-काठमांडू और काठमांडू-गोरखपुर-दिल्ली के लिए भी विमान सेवा शुरू हो जाएगी। सांसद ने बताया कि चूंकि काठमांडू के लिए इंटरनेशनल उड़ान होगी लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सेटअप बढ़ाने होंगे। इसके लिए गोरखपुर एअरफोर्स प्रशासन से करीब दो सौ एकड़ जमीन की मांग भी की गई है।