{"_id":"67-67982","slug":"Gorakhpur-67982-67","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0936\u0930\u093e\u092c \u092a\u0940\u0915\u0930 \u0939\u0902\u0917\u093e\u092e\u093e \u0915\u0930\u0928\u0947 \u092a\u0930 207 \u0932\u094b\u0917\u094b\u0902 \u0915\u093e \u091a\u093e\u0932\u093e\u0928 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
शराब पीकर हंगामा करने पर 207 लोगों का चालान
Gorakhpur
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
गोरखपुर। डीआईजी नवीन अरोरा के के निर्देश पर मंगलवार की शाम को पुलिस ने शहर में कई शराब की दुकानों पर छापेमारी की। दुकान के बाहर और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिले 207 लोगों का चालान किया गया। एसपी सिटी परेश पांडेय ने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि शराब पीने के बाद लोग हंगामा कर रहे है।
डीआईजी नवीन आरोरा ने एसएसपी को शाम सात बजे से रात 9:30 बजे तक शराब की सभी दुकानों की चेकिंग कराने का निर्देश दिया था। एसपी सिटी परेश पांडेय के नेतृत्व में कैंट, कोतवाली, राजघाट, शाहपुर, तिवारीपुर, चिलुआताल, खोराबार, गुलरिहा, गोरखनाथ पुलिस ने दुकानों की जांच की। दुकान के बाहर शराब पीते कुल 207 लोग गिरफ्तार हुए। अकेले कैंट क्षेत्र में 50 से अधिक लोग पकड़े गए।
गोरखपुर। डीआईजी नवीन अरोरा के के निर्देश पर मंगलवार की शाम को पुलिस ने शहर में कई शराब की दुकानों पर छापेमारी की। दुकान के बाहर और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिले 207 लोगों का चालान किया गया। एसपी सिटी परेश पांडेय ने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि शराब पीने के बाद लोग हंगामा कर रहे है।
डीआईजी नवीन आरोरा ने एसएसपी को शाम सात बजे से रात 9:30 बजे तक शराब की सभी दुकानों की चेकिंग कराने का निर्देश दिया था। एसपी सिटी परेश पांडेय के नेतृत्व में कैंट, कोतवाली, राजघाट, शाहपुर, तिवारीपुर, चिलुआताल, खोराबार, गुलरिहा, गोरखनाथ पुलिस ने दुकानों की जांच की। दुकान के बाहर शराब पीते कुल 207 लोग गिरफ्तार हुए। अकेले कैंट क्षेत्र में 50 से अधिक लोग पकड़े गए।