गोरखपुर। अभिषेक की घातक गेंदबाजी की बदौलत गोरखपुर टाइगर्स ने एआरपी क्लब को छह विकेट से हराकर दो अंक अर्जित किए। रेलवे क्रिकेट मैदान पर जिला क्रिकेट लीग इनामी प्रतियोगिता में मंगलवार को टास एआरपी ने जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए एआरपी ने निर्धारित 20 ओवरों में 117 रनों का स्कोर खड़ा किया। एआरपी के लिए अरुण ने 55, इमरान ने 13 और सलीम ने 10 रन बनाए। गोरखपुर टाइगर्स के लिए अभिषेक श्रीवास्तव ने तीन, पंकज उपाध्याय ने दो, पंकज ने दो विकेट तथा जुनेद और विपुल ने एक-एक विकेट लिये। जवाब में उतरी गोरखपुर टाइगर्स की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। गोरखपुर टाइगर्स के लिए सरताज ने सर्वाधिक 36, प्रदीप ने 28 तथा अभिषेक ने 16 रन बनाए। एआरपी के लिए अरुण ने एक तथा इमरान ने दो विकेट लिये।