गोरखपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश सिंह ने कहा है कि सभी कालेजों में तंबाकू निषेध जागरूकता के लिए साइन बोर्ड लगाए जाएं और शिक्षक विद्यार्थियों को जागरूक करें।
डीआईओएस ने यह निर्देश मारवाड़ इंटर कालेज में प्रधानाचार्यों की बैठक में दिये। उन्होंने प्रधानाचार्यों से शैक्षिक स्थिति की जानकारी ली। कहा कि हर हाल में कोर्स पूरा होना चाहिए। इसके लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाएं। कुछ प्रधानाचार्यों ने बताया कि उनके यहां 80 से 90 फीसदी कोर्स पूरा हो चुका है, बाकी 15 दिनों में पूरा हो जाएगा। यह भी कहा कि छात्रवृत्ति का आवेदनपत्र सीडी और हार्ड कापी दोनों में उपलब्ध कराए जाएं। वर्ष 2012-13 में रिटायर्ड होने वाले शिक्षकों का अधियाचन तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि बोर्ड को भेजा जा सके। संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल दिव्यकांत शुक्ल ने कहा कि कालेजों में शादी विवाह या कोचिंग सेंटर चलने की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोचिंग सेंटरों में चेकिंग की जाएगी, अगर कोई शिक्षक पढ़ाते मिला तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में एडीआईओएस जयप्रकाश, राम जनम सिंह, राधेश्याम सिंह, आरएन गुप्ता, आरपी गौतम आदि उपस्थित थे।