गोरखपुर। दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज में एक सप्ताह तक चले एनएसएस शिविर का शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने जहां देश भक्ति गीत पर समूह नृत्य पेस कर देशभक्ति का जोश भरा वहीं भोजपुरी गीत के माध्यम से परिवार नियोजन का संदेश भी दिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अजय कुमार शुक्ल ने स्वयंसेविकाओं को एनएसएस के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण कर स्वस्थ समाज का निर्माण करने का आह्वान किया। उन्होंने स्वयंसेविकाओं के अनुशासन, एक सप्ताह तक उनकी ओर से किए गए कार्यों क ी सराहना की। साथ ही सकारात्मक सोच से व्यक्तित्व विकास करने और स्वस्थ समाज की संरचना की सलाह दी।
समापन समारोह कार्यक्रम का आगाज बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने देशभक्ति गीत ‘सुनो गौर से दुनिया वालों, बुरी नजर न हम पर डालो। चाहे जितना जोर लगा लो, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी...’ गीत पर समूह नृत्य पेश कर उपस्थित दर्शकों में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश भक्ति का जोश भरा। दौरान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा शाही ने परिवार नियोजन पर आधारित भोजपुरी गीत, ‘धरती बढ़ी नाहीं, घटी संसार एही बदे चाहीं छोटा परिवार..’ सुनाकर अपने सुरीले अंदाज से मंत्रमुग्ध कर लोगों को जागरूक किया। इसके बाद बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रेणु दुबे ने फिल्मी गीत,‘संदेशे आते हैं..’ सुना कर श्रोताओं को उनकी माटी की याद दिला दी। कॉलेज परिसर स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अनुशासित स्वयंसेविकाओं ने हर प्रस्तुति पर खास ताली बजा कर उसकी दाद दी। एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था तो उसी सभागार में कुछ स्वसंयेविकाएं भोजन बनाने में जुटी थीं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मयाशंकर सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया।