पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गोरखपुर। विक्की बराल और राकेश कन्नौजिया के शानदार गोल की बदौलत पीसीओ ने सीएमटी को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में फर्निशिंग ने पीसीओ को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पीसीओ और फर्निशिंग के बीच फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। यांत्रिक कारखाना पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में लोको ग्राउंड डेयरी कालोनी में द्वितीय अंतर शाप फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच मोटर एअरब्रेक और फर्निशिंग के बीच खेला गया। दोनों के बीच मैच कांटे का हुआ। प्रथम हाफ के कुछ मिनट पहले धर्मेंद्र देवगन ने शानदार मैदानी गोल कर फर्निशिंग को 1-0 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम के बाद मोटर एअरब्रेक के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई प्रयास किए। लेकिन फर्निशिंग के गोलकीपर ने सारे प्रयास विफल कर दिए। मैच के अंतिम समय में धर्मेंद्र कुमार ने गोल कर फर्निशिंग को 2-0 से जीत दिला दी।
दूसरा सेमीफाइनल मैच पीसीओ और सीएमटी के बीच खेला गया। मैच एकतरफा रहा। पीसीओ टीम के स्टार खिलाड़ी विक्की बराल पूरे मैच में छाए रहे। मैच के 15वें मिनट में विक्की ने गोल कर पीसीओ को 1-0 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम के कुछ देर पहले राकेश कन्नौजिया ने गोल कर पीसीओ को 2-0 की अजय बढ़त दिला दी। हाफ टाइम के बाद के खेल में सीएमटी की टीम ने गोल करने के कई प्रयास किए। लेकिन हर बार उनका प्रयास बेकार गया। मैच के अंतिम समय में विक्की बराल ने गोल कर पीसीओ को फाइनल में पहुंचा दिया। मैच के निर्णायक मेहताब अहमद, अश्वनी यादव, कुर्बान अली, बुद्धिराम रहे।
सेमीफाइनल मैच के उद्घाटन के मुख्य अतिथि यांत्रिक कारखाना के क्रीड़ा अधिकारी एसएस कैरो रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।