गोरखपुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में होने वाली राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के दो खिलाड़ी अंतिमा सिंह, मोनिका का चयन उत्तर प्रदेश टीम में किया गया है। तीन से सात जनवरी तक होने वाली प्रतियोगिता में चयन को लेकर खिलाड़ियों में खुशी है।
एकेडमी की महिला कोच रीना सिंह ने खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की कामना की। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के निदेशक डॉ. राजेश यादव, सचिव डॉ. त्रिलोक रंजन, डॉ. सीएम सिन्हा, इकलाक अहमद सहित कई लोगों ने चयन पर बधाई दी है।