गोरखपुर/गोंडा। गोरखपुर से मुंबई जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर डिब्बे में जनरल का टिकट लेकर सफर कर रहा एक यात्री विरोध करने पर टीटीई से भिड़ गया। टीटीई ने स्लीपर का टिकट बनवाने का दबाव बनाया तो गुस्साए यात्री ने टीटीई की पिटाई कर दी। घायल टीटीई को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना खलीलाबाद व बस्ती रेलवे स्टेशन के बीच की है। टीटीई की तहरीर पर बस्ती जीआरपी थाने में यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने रेलवे अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
शनिवार की रात कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर डिब्बे में टीटीई एसके पाठक ने टिकट चेक कर रहे थे। इस दौरान अविनाश कुमार सिंह नाम का यात्री जनरल टिकट लेकर बैठा मिला। टीटीई ने अविनाश पर चार्ज लगाते हुए स्लीपर टिकट बनवाए जाने को कहा तो वह मारपीट पर आमादा हो गया। टीटीई ने विरोध किया तो अविनाश ने उनकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना टीटीई ने कामर्शियल कंट्रोल को दी। लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। रात 10 बजे गोंडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो वहां जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने आरोपी अविनाश कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना खलीलाबाद व बस्ती रेलवे स्टेशन के बीच की है। टीटीई से मिली तहरीर के आधार पर बस्ती जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, इस घटना से गुस्साए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय, एके सिंह, मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में रविवार को रेलवे अस्पताल परिसर में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। महामंत्री ने कहा कि ड्यूटी पर टीटीई को पीटा गया और सूचना के बाद भी एक भी रेलवे अधिकारी देखने तक नहीं आए।