गोरखपुर। घर में खाना बनाते समय एक महिला अपने मासूम बेटे के साथ संदिग्ध हालत में झुलस गई। उसे बचाने में बुजुर्ग भी गंभीर रूप से जल गया। पिपराइच के जदवापुर में बुधवार को हुई घटना के बाद सभी को मेडिकल कालेज लाया गया, जहां मां और बेटे की मौत हो गई। बुजुर्ग जिंदगी मौत से जूझ रहा है। महिला के जलने को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
पिपराइच थाना क्षेत्र के जदवापुर निवासी स्व. बेचन के बेटे रामप्रीत सिंह किसान हैं। उनका बेटा धर्मेंद्र गोरखपुर में प्राइवेट नौकरी करता था। धर्मेंद्र की पत्नी सरोज (22) और बेटा विशू (02) गांव पर ही रहते हैं। पिपराइच प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार की सुबह सरोज अपने बेटे को जबरदस्ती खींच कर घर में ले गई और कुछ देर बाद संदिग्ध हालत में दोनों जलने लगे। शोर सुनकर रामप्रीत अंदर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। इस दौरान रामप्रीत भी गंभीर हालत में झुलस गया। परिजनों और आसपास के लोगों ने तीनों को मेडिकल कालेज पहुंचाया। डाक्टरों ने सरोज और बेटे विशू को मृत घोषित कर दिया, जबकि रामप्रीत की हालत गंभीर बनी हुई। मेडिकल कालेज में परिजनों ने बताया कि घर में बेटे के साथ खाना बनाते समय सरोज झुलस गई थी। हालांकि चर्चा है कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने खुद आग लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
गोरखपुर। घर में खाना बनाते समय एक महिला अपने मासूम बेटे के साथ संदिग्ध हालत में झुलस गई। उसे बचाने में बुजुर्ग भी गंभीर रूप से जल गया। पिपराइच के जदवापुर में बुधवार को हुई घटना के बाद सभी को मेडिकल कालेज लाया गया, जहां मां और बेटे की मौत हो गई। बुजुर्ग जिंदगी मौत से जूझ रहा है। महिला के जलने को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
पिपराइच थाना क्षेत्र के जदवापुर निवासी स्व. बेचन के बेटे रामप्रीत सिंह किसान हैं। उनका बेटा धर्मेंद्र गोरखपुर में प्राइवेट नौकरी करता था। धर्मेंद्र की पत्नी सरोज (22) और बेटा विशू (02) गांव पर ही रहते हैं। पिपराइच प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार की सुबह सरोज अपने बेटे को जबरदस्ती खींच कर घर में ले गई और कुछ देर बाद संदिग्ध हालत में दोनों जलने लगे। शोर सुनकर रामप्रीत अंदर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। इस दौरान रामप्रीत भी गंभीर हालत में झुलस गया। परिजनों और आसपास के लोगों ने तीनों को मेडिकल कालेज पहुंचाया। डाक्टरों ने सरोज और बेटे विशू को मृत घोषित कर दिया, जबकि रामप्रीत की हालत गंभीर बनी हुई। मेडिकल कालेज में परिजनों ने बताया कि घर में बेटे के साथ खाना बनाते समय सरोज झुलस गई थी। हालांकि चर्चा है कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने खुद आग लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।