मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर छात्र की मौत
- रामलक्षन स्थित आरएस मेमोरियल एकेडमी में स्थापित प्रतिमा के जुलूस में शामिल था
- रुद्रपुर के करिहवां पुल के पास हुई घटना, अस्पताल में शव छोड़ भागे प्रबंधक-कर्मचारी
- प्रबंधक पर हत्या का केस दर्ज कराने के लिए लोगों ने शव सड़क पर रख लगाया जाम
अमर उजाला ब्यूरो
रामलक्षन (देवरिया)। निजी स्कूल में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में शामिल आठवीं के छात्र की ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर मौत हो गई। हादसा रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के करिहवां पुल के पास शनिवार की रात करीब नौ बजे हुआ। छात्र की मां ने स्कूल प्रबंधक रमेश प्रजापति के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार शाम पांच बजे पोस्टमार्टम के बाद शव सड़क पर रखकर रामलक्षन चौराहा जाम कर दिया। लोग स्कूल प्रबंधक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे। शाम सात बजे सीओ वरुण मिश्र ने आश्वस्त किया कि जांच कर प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तब लोगों ने जाम खत्म किया।
उसरी गांव निवासी सत्येंद्र गुप्ता का पुत्र अभिषेक (14) रामलक्षन स्थित आरएस मेमोरियल एकेडमी में कक्षा आठ का छात्र था। स्कूल में गणेश चतुर्थी पर प्रतिमा स्थापित की गई थी। शनिवार की रात स्कूल के अध्यापक और सभी बच्चों ने प्रतिमा विसर्जन में हिस्सा लिया। अभिषेक उसी ट्रॉली पर था, जिस पर प्रतिमा रखी थी। हादसे के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र की मां गुड्डी ने स्कूल के प्रबंधक और कर्मचारियों पर लापरवाही बरतकर बच्चे की जान लेने का आरोप लगाया। यह भी आरोप लगाया कि विसर्जन में शामिल होने के लिए बच्चों पर दबाव बनाया गया था। प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश श्रीवास्तव ने कहा कि फिलहाल प्रबंधक लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।