गोंडा। पुलिस ने जानलेवा हमले में आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज करुणाकर पांडेय ने बताया कि धर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गबलू सिंह निवासी चौखड़िया को ढेमवा मोड़ के पास से रविवार को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तमंचा बरामद हुआ है। गबलू के खिलाफ थाना वजीरगंज व नवाबगंज में 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। संवाद