पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बलरामपुर। दो राजकीय स्कूलों में बिना टेंडर के ही 10 लाख रुपये रंगाई-पुताई पर खर्च करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने सीडीओ को तकनीकी टीम से जांच कराने का फरमान जारी किया है। सीडीओ के निर्देश पर गठित दो सदस्यीय टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी मुकेश चंद्र ने राजकीय इंटर कॉलेज इटईरामपुर तथा राजकीय इंटर कॉलेज गैसड़ी में बिना टेंडर के ही रंगाई-पुताई पर पांच-पांच लाख रुपये खर्च किए जाने के मामले को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार मिश्र को दोनों राजकीयस्कूलों के खिलाफ तकनीकी जांच टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने बीएसए राकेश सिंह तथा एई डीआरडीए एके सिंह को मामले की जांचकर शनिवार तक साक्ष्य सहित पूरी रिपोर्ट तलब की है। सीडीओ के निर्देश पर तकनीकी टीम ने दोनों राजकीय स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को मौके पर पहुंचने के बाद जांच टीम के प्रभारी बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि रंगाई-पुताई के मामले में दोनों राजकीय स्कूलों ने भारी अनियमितता की है। तकनीकी टीम शनिवार को अपनी पूरी जांच रिपोर्ट सीडीओ को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप देगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर सीडीओ राकेश कुमार मिश्र ने दोनों राजकीय स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
बलरामपुर। दो राजकीय स्कूलों में बिना टेंडर के ही 10 लाख रुपये रंगाई-पुताई पर खर्च करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने सीडीओ को तकनीकी टीम से जांच कराने का फरमान जारी किया है। सीडीओ के निर्देश पर गठित दो सदस्यीय टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी मुकेश चंद्र ने राजकीय इंटर कॉलेज इटईरामपुर तथा राजकीय इंटर कॉलेज गैसड़ी में बिना टेंडर के ही रंगाई-पुताई पर पांच-पांच लाख रुपये खर्च किए जाने के मामले को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार मिश्र को दोनों राजकीयस्कूलों के खिलाफ तकनीकी जांच टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने बीएसए राकेश सिंह तथा एई डीआरडीए एके सिंह को मामले की जांचकर शनिवार तक साक्ष्य सहित पूरी रिपोर्ट तलब की है। सीडीओ के निर्देश पर तकनीकी टीम ने दोनों राजकीय स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को मौके पर पहुंचने के बाद जांच टीम के प्रभारी बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि रंगाई-पुताई के मामले में दोनों राजकीय स्कूलों ने भारी अनियमितता की है। तकनीकी टीम शनिवार को अपनी पूरी जांच रिपोर्ट सीडीओ को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप देगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर सीडीओ राकेश कुमार मिश्र ने दोनों राजकीय स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।